विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2015

'कभी कुछ, कभी कुछ' हो सकता है एनडीए सरकार का उपनाम : सलमान खुर्शीद

'कभी कुछ, कभी कुछ' हो सकता है एनडीए सरकार का उपनाम : सलमान खुर्शीद
पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अचानक पाकिस्तान दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार का उपनाम 'कभी कुछ, कभी कुछ' रखा जा सकता है। उन्होंने हैरत जताते हुए कहा कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि उन्होंने ऐसा कदम उठाया।

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि क्या पाकिस्तान, कश्मीर के उन हिस्सों को लौटाने पर राजी हुआ, जिस पर उसने कब्जा कर रखा है।

तिवारी ने आरोप लगाया कि कुछ निजी व्यापारिक हितों ने दौरे में भूमिका निभाई है। उन्होंने दावा किया कि दोनों प्रधानमंत्रियों के लिए 'मध्यस्थ' की भूमिका एक बड़े इस्पात कारोबारी ने निभाई।

खुर्शीद ने कहा, 'पिछले चार हफ्तों में क्या कोई नाटकीय बदलाव आ गया, जिससे मोदी को यह तरीका सूझा? या हर चीज नकारात्मक होने के बाद भी उनकी आस्था में बड़ा बदलाव आया है जो उन्होंने खुद को एक मौका देना चाहा।

'कभी कुछ, कभी कुछ' एनडीए सरकार का उप-नाम हो सकता है। वे हर रोज 'कभी कुछ, कभी कुछ' करते हैं।' कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने भी सरकार की आलोचना की और जानना चाहा कि ऐसा क्या हो गया कि बातचीत के लिए शर्तें रखने वाली मोदी सरकार ने अपना मन बदल लिया।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद जैसे विश्व नेताओं की ओर से मोदी पर 'दबाव डाला गया।' मोदी ने हाल ही में इन नेताओं से मुलाकात की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खुर्शीद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पाकिस्तान, कभी कुछ, मणिशंकर अय्यर, मनीष तिवारी, कांग्रेस, NDA Government, Flipflop Govt, Salman Khurshid, Pakistan, Congress, Manishankar Aiyar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com