शरद पवार की फाइल तस्वीर
मुंबई:
नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर तीन दिन पहले गिर जाने के चलते पांव में गंभीर चोट के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार की शुक्रवार को मुंबई के एक निजी अस्पताल में सर्जरी की गई।
एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने बताया कि सुबह पवार की ब्रीच कैंडी अस्पताल में सर्जरी की गई। पटेल ने बताया कि उन्हें सात-आठ दिन तक अस्पताल में रहना होगा।
पवार के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए अस्पताल जाने वालों में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और वरिष्ठ मंत्री विनोद तावड़े शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शरद पवार, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शरद पवार की सर्जरी, शरद पवार अस्पताल में, Sharad Pawar, NCP Chief, Sharad Pawar Surgery, Sharad Pawar In Hospital