विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2016

बिहार में नक्सलियों ने ठेकेदार की हत्या की

बिहार में नक्सलियों ने ठेकेदार की हत्या की
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
जमुई: बिहार में जमुई जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र में लेवी (जबरन पैसा वसूली) नहीं देने पर नक्सलियों ने बुधवार रात सड़क निर्माण करा रहे एक ठेकेदार की गोली मार कर हत्या कर दी.

चरकापत्थर के थाना प्रभारी शंकर प्रभाकर ने गुरुवार को बताया कि खैरा थाना क्षेत्र पनभरवा गांव निवासी कुणाल यादव चरकापत्थर और खैरा क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़कों का निर्माण करवा रहे थे. जब वह निर्माण कार्य देखकर घर वापस लौट रहे थे, तो चरैया डैम के पास नक्सलियों ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी.

पुलिस ने घटनास्थल से प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) द्वारा लिखित पोस्टर भी बरामद किए गए हैं, जिसमें बिना आदेश के काम करने पर हत्या करने की बात कही गई है. पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों के मुताबिक लेवी को लेकर नक्सलियों से उनका काफी दिनों से विवाद चल रहा था. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, जमुई, ठेकेदार की हत्‍या, नक्‍सलियों ने की ठेकेदार की हत्‍या, Bihar, Jamui, Contractor Killed By Naxals, Naxals Killed Road Contractor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com