विज्ञापन
This Article is From May 26, 2017

झारखंड के डुमरी विहार स्टेशन पर नक्सलियों का हमला, मालगाड़ी के इंजन में लगाई आग

नक्सलियों ने मालगाड़ी के चालक से वाकी टॉकी भी छीन लिया गया है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इस हमले में रेलवे की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया है.

झारखंड के डुमरी विहार स्टेशन पर नक्सलियों का हमला, मालगाड़ी के इंजन में लगाई आग
झारखंड के डुमरी विहार रेलवे स्टेशन पर नक्सलियों का हमला (प्रतीकात्मक फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नक्सलियों का डुमरी विहार रेलवे स्टेशन पर हमला
गुरुवार की रात हुआ हमला
मालगाड़ी के इंजन में लगाई आग
नई दिल्ली: झारखंड के बोकारो जिले के डुमरी विहार स्टेशन पर नक्सलियों ने गुरुवार देर रात हमला किया है. ये हमला रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हुआ. नक्सलियों रेलवे स्टेशन के सिग्नल और एक मालगाड़ी के इंजन में आग लगा दी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नक्सलियों की संख्या 50-60 के बीच थी. इनके साथ महिलाओं का भी दस्ता भी शामिल था. डुमरी विहार स्टेशन बरकाकान-गोमिया रूट पर है.  नक्सलियों ने इस स्टेशन में भी भारी उत्पात मचाया है.

इसके साथ ही स्टेशन के परिसर में कई जगह पर पोस्टर भी लगाए हैं. इतना ही नहीं मालगाड़ी के चालक से वॉकी टॉकी भी छीन लिया गया है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इस हमले में रेलवे की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया है. इस हमले के बाद से पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है. घटना के बाद से रेलों की आवाजाही बंद कर दी गई है. मौके पर सीआरपीएफ डुमरी विहार स्टेशन पहुंच गई है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: