लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद से कांग्रेस नेता व पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अब शायराना अंदाज में ट्वीट करने वाला ट्रैक पकड़ लिया है. वह रोजाना कोई न कोई शायरी ट्वीट करते हैं. रविवार को भी उन्होंने दो शायरी ट्वीट किए, जिसमें बेवफाई, गुनाहों और गुनाहगारों का जिक्र किया. उन्होंने अपनी इस शायरी की आखिरी लाइन में लिखा, 'सितम करते हैं वो, खुदा जाने खता क्या है'. हालांकि सिद्धू ने बगैर किसी का नाम लिए बिना यह ट्वीट किया, लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे उनके राजनैतिक करियर को जोड़ रहे हैं.
सोनम कपूर ने जाह्नवी और कैटरीना के विवाद पर पेश की सफाई, लिखा- नो ड्रामा प्लीज...
टिप्पणी करने में पीछे न हटने के लिए पहचाने जाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्विटर पर लिखा-
''उन्हें यह फ़िक्र है हरदम नई तर्जे जफ़ा (बेवफ़ाई) क्या है,
हमें भी शौक है कि देखें सितम की इंतहा क्या है,
गुनाहगारो में शामिल हैं गुनाहों से नहीं है वाकिफ,
सितम करते हैं वो,
खुदा जाने खता क्या है''
उन्हें यह फ़िक्र है हरदम नई तर्जे जफ़ा (बेवफ़ाई) क्या है,
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) June 2, 2019
हमें भी शौक है कि देखें सितम की इंतहा क्या है,
गुनाहगारो में शामिल हैं गुनाहों से नहीं है वाकिफ,
सितम करते हैं वो,
खुदा जाने खता क्या है|
सिद्धू ने इस ट्वीट के बाद एक और भी ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने बहादुरी की बात करते हुए शायरी लिखी.
''बहादुर कब किसी का आसरा एहसान लेते हैं,
उसी को कर गुजरते हैं जो मन में ठान लेते हैं.''
बहादुर कब किसी का आसरा एहसान लेते हैं,
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) June 2, 2019
उसी को कर गुजरते हैं जो मन में ठान लेते हैं|
बता दें, लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के अंदर उथल-पुथल और मंथन का दौर जारी है. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच भी टकराव जारी है. कैप्टन ने जहां सिद्धू से उनका विभाग छीनने का ऐलान कर दिया है, वहीं सिद्धू ने अपने कामकाज को लेकर सफाई दी है और साथ में कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि उनको पार्टी (Congress) के लोगों से गालियां दिलाई जा रही हैं लेकिन वे इस पर भी चुप हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं