विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2020

तेजस ने विमान वाहक पोत INS विक्रमादित्य से सफलतापूर्वक उड़ान भरी

देश में निर्मित हलके लड़ाकू विमान तेजस के नौसैनिक संस्करण ने रविवार को विमानवाहक पोत INS विक्रमादित्य के 'स्की-जंप' डेक से सफलतापूर्वक उड़ान भरी.

तेजस ने विमान वाहक पोत INS विक्रमादित्य से सफलतापूर्वक उड़ान भरी
नई दिल्ली:

देश में निर्मित हलके लड़ाकू विमान तेजस के नौसैनिक संस्करण ने रविवार को विमानवाहक पोत INS विक्रमादित्य के 'स्की-जंप' डेक से सफलतापूर्वक उड़ान भरी. यह इस विमान के विकास की दिशा में बड़ी उपलब्धि है. स्की-जंप विमानवाहक पोत के डेक पर हलका घुमावदार अग्र छोर होता है जो लड़ाकू विमानों को उड़ान भरने के लिए पर्याप्त प्रक्षेप प्रदान करता है.

नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा, 'तेजस के नौसैनिक संस्करण ने आईएनएस विक्रमादित्य से सफलतापूर्वक पहला स्की-जंप टेकऑफ कर आज एक और मील का पत्थर हासिल किया.' विमान ने शनिवार को आईएनएस विक्रमादित्य पर पहली बार लैंडिंग की थी, वह भी एक अहम कदम था.

विमानवाहक पोत पर विमान की सफल लैंडिंग और टेकऑफ से भारत उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है जो ऐसे लड़ाकू विमानों की डिजाइन में सक्षम हैं, जिनका संचालन विमानवाही पोत से किया जा सकता है. तेजस के नौसैनिक संस्करण का विकास, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के एयरक्राफ्ट रिसर्च एंड डिजाइन सेंटर, सेंटर फॉर मिलिट्री एयरवर्दीनेस एंड सर्टीफिकेशन और सीएसआईआर समेत कई दूसरी एजेंसियों के साथ मिलकर किया गया है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com