विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2011

'पाक युद्धपोत ने हमारे जहाज को नुकसान पहुंचाया'

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अदन खाड़ी में युद्धपोतों की टकराव की घटना के कुछ दिन बाद भारतीय नौसेना ने कहा कि पाकिस्तानी जहाज पीएनएस बाबर ने आईएनएस गोदावरी के काफी करीब आकर उसके एक हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया।
New Delhi: अदन खाड़ी में युद्धपोतों की टकराव की घटना के कुछ दिन बाद भारतीय नौसेना ने कहा कि पाकिस्तानी जहाज पीएनएस बाबर ने आईएनएस गोदावरी के काफी करीब आकर उसके एक हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया। नौसेना प्रमुख एडमिरल निर्मल वर्मा ने संकेत दिया कि समुद्री लूटपाट के खिलाफ अभियान चला रहे नौसेनिक बलों के अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के समक्ष यह मामला उठाया गया है। उन्होंने कहा कि सोमाली जलदस्युओं द्वारा मुक्त किए गए मिस्र के मालवाहक जहाज एमवी स्वेज को लाते वक्त पीएनएस बाबर भारतीय जहाज के करीब आकर उससे टकरा गया। यह पीछे से आ रहा था। पिछले हफ्ते हुई घटना के बाद वर्मा ने संवाददाताओं से कहा, हमारा जहाज एक गति विशेष से जा रहा था और दूसरा जहाज पीछे से हमारे पास पहुंचा, जबकि इसे कुछ दूरी से गुजरना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और यह बहुत करीब आ गया। उन्होंने कहा, हम जहाजों से हेलीकॉप्टर संचालित करते हैं और हेलीकॉप्टर नेट को (उतरने के दौरान) नीचे रखते हैं। हमारे एक हेलीकॉप्टर का नेट क्षतिग्रस्त हो गया। नौसेना प्रमुख ने कहा कि आईएनएस गोदावरी को एमवी स्वेज को छोड़े जाने के बाद इस पर सवार भारतीय नाविकों को आश्वस्त करने भेजा गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएनएस बाबर, आईएनएस गोदावरी, भारतीय नौसेना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com