विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2016

राष्ट्रीय स्तर की तैराक सायरा सिरोही ने की आत्महत्या, तैराकी में जीते थे कई पदक

राष्ट्रीय स्तर की तैराक सायरा सिरोही ने की आत्महत्या, तैराकी में जीते थे कई पदक
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
गाजियाबाद: राष्ट्रीय स्तर की 16 वर्षीय एक तैराक ने शहर के गोविंदपुरम इलाके में अपने आवास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधीक्षक (शहर) अजय पाल शर्मा ने बताया कि सायरा सिरोही की बहन ने देर रात करीब डेढ़ बजे अपनी बहन का शव उसके कमरे में छत पर लगे पंखे से झूलता पाया। उसने फिर पुलिस को सूचना दी। शर्मा के अनुसार, मकान से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

सायरा दिल्ली पब्लिक स्कूल में 11वीं की छात्रा थी और तैराकी में उसने कई पदक हासिल किए थे। उसके पिता जयदीप सिरोही ने वर्ष 2013 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सायरा सिरोही, आत्‍महत्‍या, गाजियाबाद, तैराक, Saira Sirohi, Suicide, Ghaziabad, National Level Swimmer Saira Sirohi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com