Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीजेपी जल्द ही नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी सितंबर में इसका ऐलान करेगी। ऐलान चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की अधिसूचना से पहले होने की संभावना है।
बीजेपी को उम्मीद है कि इस मसले पर वह अगस्त तक अपने अंदरूनी मतभेदों को सुलझा लेगी। इसी सिलसिले में गुरुवार को दिल्ली में आरएसएस और बीजेपी के शीर्ष नेताओं की एक बैठक होने जा रही है।
बैठक में हिस्सा लेने के लिए नरेंद्र मोदी भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। बैठक में बीजेपी की ओर से नरेंद्र मोदी के अलावा राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, रामलाल और नितिन गडकरी हिस्सा लेंगे।
आरएसएस की ओर से भैयाजी जोशी, दत्तात्रेय होसबोले और सुरेश सोनी शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक आरएसएस और बीजेपी मोदी को केंद्र की सत्ता का सेमीफाइनल माने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर देना चाहते हैं।
बताया जा रहा है कि पार्टी को इस ऐलाना से फायदा होता दिख रहा है। इसी उम्मीद में पार्टी इतना बड़ा दांव खेलने को तैयार हो गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, भाजपा, भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री पद, आरएसएस, Narendra Modi, Rajnath Singh, BJP, PM Post, RSS