विज्ञापन
This Article is From May 13, 2013

नरेंद्र मोदी ने पूछा : रक्षा उत्पादन में भारत आत्मनिर्भर क्यों नहीं?

नरेंद्र मोदी ने पूछा : रक्षा उत्पादन में भारत आत्मनिर्भर क्यों नहीं?
अहमदाबाद: वर्ष 1998 के पोखरण परमाणु परीक्षण की 15वें वर्षगांठ पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने ब्लॉग पर पूछा कि भारत रक्षा आयात पर हजारों करोड़ रुपये खर्च करना क्यों जारी रखे हुए है।

उन्होंने लिखा, ‘‘पोखरण परीक्षण की 15वें वषर्गांठ पर आज महत्वपूर्ण सवाल है कि हमें जवाब देना होगा कि हम रक्षा उत्पादन में किस तरह से आत्मनिर्भर बनेंगे? यह केवल सैन्य ताकत के बारे में नहीं है बल्कि हमारे अपने रक्षा उपकरण पर निर्भरता के बारे में है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘करीब 65 वर्षों की स्वतंत्रता के बाद हम विदेशों से रक्षा उपकरण की खरीदारी पर हजारों करोड़ रुपये क्यों खर्च करें?’’ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रशंसा करते हुए मोदी ने कहा कि पोखरण परीक्षण ‘हमारे वैज्ञानिकों के शानदार काम और उस वक्त के मजबूत नेतृत्व के कारण संभव हो सका।’

मोदी ने कहा, ‘‘यह हमारे युवकों, प्रतिभावान लोगों, वैज्ञानिकों के लिए चुनौती है कि किस तरीके से हम अपनी शक्ति को एकजुट करें और रक्षा संबंधी उत्पादन में भारत को आत्मनिर्भर बनाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात में हमने इस सिलसिले में छोटा प्रयास किया है। हमारे इंजीनियरिंग कॉलेजों में रक्षा उत्पादन से संबंधित विषय शुरू करने पर हम काम कर रहे हैं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, रक्षा उत्पादन, पोखरण परमाणु परीक्षण, Narendra Modi, Defence Production, Pokhran Nuke Tests
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com