विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2017

महिला आरक्षण की मांग पर जारी आंदोलन के बीच नगालैंड के मुख्यमंत्री जेलियांग का इस्तीफा

महिला आरक्षण की मांग पर जारी आंदोलन के बीच नगालैंड के मुख्यमंत्री जेलियांग का इस्तीफा
एनडीटीवी से बात करते टीआर जेलियांग (फाइल फोटो)
कोहिमा: नाटकीय घटनाक्रम में नगालैंड के मुख्यमंत्री टी. आर. जेलियांग ने रविवार को इस्तीफा दे दिया जिससे नए नेता के सत्ता संभालने का रास्ता साफ हो गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल पी बी आचार्य ने जेलियांग का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और अगली व्यवस्था होने तक उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा है. इससे पहले जेलियांग ने पद छोड़ने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में पुष्टि की गई कि जेलियांग पद छोड़ रहे हैं और सोमवार सुबह नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के विधायक दल की बैठक में आम सहमति से नए नेता का चुनाव किया जाएगा. एनपीएफ की बैठक से पहले सुबह 11 बजे यहां डीएएन (डेमोक्रेटिक अलायंस ऑफ नगालैंड) की बैठक होगी.

एनपीएफ के एक सूत्र ने दावा किया कि 60 सदस्यीय विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य से एकमात्र सांसद नेफ्यू रियो को 49 विधायकों का समर्थन हासिल है जिनमें आठ निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं. एनपीएफ के सूत्रों ने कहा कि रियो और जेलियांग ने नई दिल्ली में शनिवार को मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी लेकिन उन्होंने विस्तार से जानकारी नहीं दी. राज्य में भाजपा के चार विधायक हैं.

जेलियांग मुख्यमंत्री पद से हटने के लिए दो दिनों का वक्त मांगने के बाद 16 फरवरी को दिल्ली गए थे. नगालैंड सरकार द्वारा शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में 33 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित करने की घोषणा के बाद राज्य में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए थे. कई संगठनों ने मांग की थी कि राज्य सरकार स्थानीय निकाय चुनावों को निरस्त करे, प्रदर्शनकारियों पर 31 जनवरी को गोली चलाने वाले पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को निलंबित करे और जेलियांग मुख्यमंत्री पद से हट जाएं.

नगालैंड की सरकार ने नगालैंड ट्राइब्स एक्शन कमिटी कोहिमा और ज्वाइंट को-ऑर्डिनेशन कमिटी की मांग को स्वीकार करते हुए शहरी स्थानीय निकाय चुनावों की पूरी प्रक्रिया के साथ ही 33 फीसदी महिला आरक्षण को निरस्त कर दिया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नगालैंड के मुख्‍यमंत्री, Nagaland Chief Minister, टीआर जेलियांग, TR Zeliang, टीआर जेलियांग का इस्‍तीफा, TR Zeliang Steps Down, नगालैंड पीपुल्‍स फ्रंट, Nagaland People’s Front, एनपीएफ, NPF
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com