विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2016

नाभा जेल हमला : गिरफ्तार परमिंदर ने कहा, जेल से भागे कैदी करनाल और पानीपत में

नाभा जेल हमला : गिरफ्तार परमिंदर ने कहा, जेल से भागे कैदी करनाल और पानीपत में
प्रतीकात्मक फोटो.
मुजफ्फरनगर: नाभा जेल से कैदियों को भगाने की घटना के कथित सरगना परमिंदर ने दावा किया है कि इस घटना में आठ लोग शामिल थे और जेल से भागे पांच कैदी पनाहगाह की तलाश में करनाल और पानीपत में हैं.

कैदियों को जेल से भगाने की घटना के कुछ घंटों के भीतर ही शामली जिले से गिरफ्तार किए गए परमिंदर उर्फ पांडा ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह देहरादून में किसी ठिकाने पर रह रहा था. परमिंदर ने दावा किया कि उसके अलावा सात और लोग इस घटना में शामिल थे और वह व्हाट्सऐप के जरिए उनसे संपर्क में था.

पुलिस अधीक्षक अजय शर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान परमिंदर ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब समेत अन्य राज्यों में मादक पदार्थों की तस्करी में भी संलिप्त था.

पुलिस ने बताया कि परमिंदर पंजाब के पुलिस इंस्पेक्टर गुरदेव की हत्या के मामले में आरोपी है और वह इस मामले में फरार था. उन्होंने बताया कि कल शाम वह अपने वाहन से देहरादून जा रहा था. इसी दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना के निकट एक पुलिस जांच चौकी पर उसके वाहन को रोका गया.

आगे की जांच में यह बात निकलकर सामने आई कि परमिंदर चोरी के मामलों में भी संलिप्त था. पुलिस ने उसके पास से दो एसएलआर, तीन अन्य राइफल, 544 कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाभा जेल, परमिंदर सिंह, करनाल, पानीपत, भागे कैदी, पंजाब, Nabha Jail Break, Parminder Singh, Karnal, Panipat, Prisoners Escape, Punjab
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com