पंजाब के पठानकोट में शुक्रवार को शाम के समय आसमान में चमकती रहस्यमय रोशनी की एक कतार ने लोगों को अचरज में डाल दिया. शाम सात बजे से कुछ देर पहले यह रोशनी आसमान में दिखाई दी.
एक स्थानीय निवासी ने कहा, "हमने चमकती रोशनी वाली तेज गति की कोई चीज देखी. यह बिल्कुल ट्रेन की तरह दिख रहा था. कुछ दूरी से जाती ट्रेन की तरह दिख रहा था. रोशनी बहुत चमकदार और सफेद थी. हमने पहली बार ऐसा कुछ देखा था. पूरे पांच मिनट तक यह चीज आसमान में दिखी और फिर गायब हो गई."
आसमान में चमकी इस रहस्यमयी रोशनी ने ट्विटर पर ट्वीट्स की बाढ़ ला दी है.
#Breaking:???? A suspicious object was seen flying over Jammu and Pathankot#isro #nasa pic.twitter.com/KZYyiFKlgf
— OSINT Updates ???? (@OsintUpdates) December 3, 2021
#Breaking:???? A suspicious object was seen flying over Jammu and Pathankot#isro #nasa pic.twitter.com/KZYyiFKlgf
— OSINT Updates ???? (@OsintUpdates) December 3, 2021
Yeah i saw it too today evening at Pathankot
— Sanadh Sharma (@SanadhSharma) December 3, 2021
इस साल की शुरुआत में, गुजरात के जूनागढ़ और आसपास के क्षेत्र में आसमान में चमकती रोशनी की रहस्यमयी कतार देखी गई थी.
उस समय, विशेषज्ञों ने सुझाव दिया था कि रोशनी कम पृथ्वी की कक्षा से गुजरने वाले सैटेलाइट की हो सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं