यह ख़बर 24 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

बिना पासपोर्ट म्यांमार जा सकेंगे पूर्वोत्तर के नागरिक

खास बातें

  • मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश के निवासी पासपोर्ट या वीजा के बगैर म्यांमार की सीमा में 16 किलोमीटर अंदर तक जा सकते हैं।
आईजोल:

पूर्वोत्तर के चार राज्यों- मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश के निवासी पासपोर्ट या वीजा के बगैर म्यांमार की सीमा में 16 किलोमीटर अंदर तक जा सकते हैं। म्यांमार ने इसकी मंजूरी दे दी है। इन राज्यों के संदर्भ में म्यांमार के नागरिकों को पहले से ही यह अधिकार प्राप्त है। मिजोरम सरकार के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि शनिवार को म्यांमार में चिन राज्य के फलाम में हुई उपायुक्त स्तर की बैठक में इस पर विस्तृत चर्चा की गई और इस बारे में निर्णय लिया गया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मिजोरम के चम्फाई जिले के उपायुक्त विजय कुमार बिधुरी ने किया था। म्यांमार के नागरिकों को पसपोर्ट या वीजा के बगैर मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में 16 किलोमीटर तक प्रवेश की सुविधा देने की घोषणा इस साल की शुरुआत में की गई थी। दोनों देशों के लोग सीमा के पार अधिकतम एक सप्ताह तक रुक सकते हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com