विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2020

दिल्ली से लापता हुआ 85 साल का व्यक्ति, 6 महीने बाद अपने परिवार से मिला...

इसी तरह एक अन्य घटना में, दो फरवरी को गोविंदपुरी स्थित अपने कार्यालय से लापता हुआ 24 वर्षीय एक व्यक्ति शनिवार को अपने परिवार से मिला.

दिल्ली से लापता हुआ 85 साल का व्यक्ति, 6 महीने बाद अपने परिवार से मिला...
18 जनवरी को 85 साल के देव नारायण झा के दक्षिण दिल्ली के गोविंदपुरी से लापता होने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से करीब छह महीने पहले लापता हुए 85 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति को दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार में इलाके पाया गया. कमजोर स्मृति की समस्या से जूझ रहे इस बुजुर्ग की छह महीने बाद अपने परिवार से मुलाकात हुई. पुलिस सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 18 जनवरी को प्रभाकर झा ने शिकायत की थी कि उनके पिता देव नारायण झा दक्षिण दिल्ली के गोविंदपुरी स्थित अपने घर से लापता हो गए हैं.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) आर पी मीणा ने कहा कि जांच के दौरान जिले की मानव तस्करी निरोधक इकाई की एक टीम को अपने सूत्रों के माध्यम से संगम विहार इलाके में लंबे समय से भटक रहे एक वरिष्ठ नागरिक के बारे में जानकारी मिली. उन्होंने कहा, "हमारे कर्मचारियों ने उन्हें खोजने के लिए कई लोगों को (नारायण झा की) तस्वीरें दिखाईं. शनिवार को टीम को वह संगम विहार इलाके में मिले जिसके बाद वह अपने परिवार से मिल गए."

इसी तरह एक अन्य घटना में, दो फरवरी को गोविंदपुरी स्थित अपने कार्यालय से लापता हुआ 24 वर्षीय एक व्यक्ति शनिवार को अपने परिवार से मिला.
 

40 साल पहले परिवार से बिछड़ी 93 साल की महिला को Google ने मिलवाया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Delhi Police, Missing, Senior Cirizen, वरिष्ठ नागरिक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com