मेरा नाम मोहम्‍मद कैफ है लेकिन मैं शार्प शूटर नहीं : क्रिकेटर मो कैफ

मेरा नाम मोहम्‍मद कैफ है लेकिन मैं शार्प शूटर नहीं : क्रिकेटर मो कैफ

क्रिकेटर मो कैफ का फाइल फोटो

खास बातें

  • सीवान के शार्प शूटर मो कैफ की पुलिस तलाश कर रही
  • एक जैसे नाम की वजह से क्रिकेटर मो कैफ को उठानी पड़ी परेशानी
  • ट्विटर पर लोगों से भ्रम से बचने को कहा
नई दिल्‍ली :

सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्‍या के आरोपी शार्प शूटर मोहम्‍मद कैफ की पुलिस तलाश कर रही है. बाहुबली नेता सैयद शहाबुद्दीन के रिहाई के वक्‍त वह उनके साथ भी दिखाई दिया. सियासी बवाल मचने पर फरार कैफ ने खुद को पूर्व क्रिकेटर के रूप में भी मीडिया के सामने पेश किया. बस यहीं से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेटर मो कैफ के लिए परेशानी खड़ी हो गई क्‍योंकि एक जैसे नाम की वजह से कुछ लोगों के लिए भ्रम की स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई.

इस कारण वर्षों तक अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले मो कैफ को ट्विटर पर अपनी सफाई देनी पड़ी. उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा, ''मेरा नाम मोहम्‍मद कैफ है और मैं वह शार्प शूटर नहीं हूं. मुझे और मेरे परिवार को इस सिलसिले में ढेर सारी कॉल मिल रही हैं. मैं केवल बैट और बॉल से खेलता हूं.''

इसके साथ ही उन्‍होंने विस्‍तार से ट्विटर पर सफाई देते हुए लिखा, ''पिछले कुछ दिनों से शार्प शूटिंग केस में किसी मोहम्‍मद कैफ का नाम सुर्खियों में रहा है. इसके चलते कुछ पत्रकारों ने मेरे भाई को फोन किया और पूछा, ''ये कैफ भाई ने क्‍या कर दिया. कुछ एजेंसियों ने तस्‍वीरें चलाईं जिसमें लिखा था, क्रिकेटर मोहम्‍मद कैफ को इंसाफ दो.'' भाई, मुझे इस इंसाफ की कोई जरूरत नहीं है. सर, मेरा नाम मोहम्‍मद कैफ है और मैं वह शार्प शूटर नहीं हूं. मैं गन से शूट नहीं करता हालांकि बॉल से स्‍टंप जरूरत उखाड़ता हूं. आने वाले घरेलू सीजन में छत्‍तीसगढ़ की टीम की कप्‍तानी करते हुए स्‍टंप उखाड़ने का प्रयास भी करुंगा जोकि पहली बार रणजी ट्रॉफी में हिस्‍सा ले रही है. मुझे आपकी शुभकामनाएं चाहिए लेकिन कृपया भ्रम की स्थिति से बचें. हर मोहम्‍मद कैफ क्रिकेटर नहीं होता और कहावत है कि यदि संशय हो तो पहले उसे चेक कर लेना चाहिए.''
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com