यह ख़बर 12 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मुजफ्फनगर हिंसा में मरने वालों की संख्या 43 हुई

खास बातें

  • मुजफ्फरनगर में हालात बेहतर होते देख कर्फ्यू में ढील दी गई। इस दौरान लोग जरूरी सामान की खरीददारी करने निकले, लेकिन उन्हें जरूरत की चीजें कई गुना कीमत पर खरीदनी पड़ीं।
मुजफ्फरनगर:

पिछले दो हफ्तों से हिंसा की आग में झुलस रहे मुजफ्फरनगर में मारे गए लोगों की संख्या 43 हो गई है। अब तक 38 लोग मुजफ्फरनगर में मारे गए हैं और पांच लोग आसपास के इलाकों में मारे गए हैं।

हालात बेहतर होते देख मुजफ्फरनगर में बुधवार दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील की घोषणा की गई। इस दौरान लोग जरूरी सामान की खरीददारी करने निकले, लेकिन उन्हें जरूरत की चीजें कई गुना कीमत पर खरीदनी पड़ीं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुजफ्फरनगर में अभी हालात ऐसे हैं कि कर्फ्यू अगर हट भी जाता है तो महंगाई की मार आम लोगों को झेलनी पड़ेगी क्योंकि मुजफ्फरनगर के बाहर से कोई भी सामान यहां नहीं आ रहा है।