
मुंबई:
मुंबई में जुहू इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जब एक महिला ने उस समय फांसी लगा ली, जब वह अपने पति से वेबकैम पर चैट कर रही थी, और पति देखता रह गया।
बताया गया है कि नेहरू नगर की झुग्गियों में रहने वाली 27-वर्षीय शोभना और उसके पति स्वप्निल बुधवार शाम को आपस में वेबकैम पर चैट कर रहे थे और देखते ही देखते शोभना ने पंखे से लटककर जान दे दी। स्वप्निल ने तुरन्त शोभना की बहन को इसकी सूचना दी, लेकिन जब तक वह पहुंची, काफी देर हो चुकी थी।
दरअसल, शोभना और स्वप्निल ने वर्ष 2012 में परिवार वालों से छिपकर कोर्ट में शादी कर ली थी, लेकिन वह अपने मां-बाप के घर में रहती रही। बाद में घरवालों को पता चल गया और उसके बाद दोनों के परिजनों ने सबके सामने दोबारा शादी करने के लिए रजामंदी दे दी, लेकिन आरोप है कि इसके बाद लड़के वालों ने दहेज मांगना शुरू कर दिया, जिससे तनाव पैदा हो गया। जुहू पुलिस ने फिलहाल खुदकुशी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस ने शोभना का लैपटॉप जांच के लिए जब्त कर लिया है।
बताया गया है कि नेहरू नगर की झुग्गियों में रहने वाली 27-वर्षीय शोभना और उसके पति स्वप्निल बुधवार शाम को आपस में वेबकैम पर चैट कर रहे थे और देखते ही देखते शोभना ने पंखे से लटककर जान दे दी। स्वप्निल ने तुरन्त शोभना की बहन को इसकी सूचना दी, लेकिन जब तक वह पहुंची, काफी देर हो चुकी थी।
दरअसल, शोभना और स्वप्निल ने वर्ष 2012 में परिवार वालों से छिपकर कोर्ट में शादी कर ली थी, लेकिन वह अपने मां-बाप के घर में रहती रही। बाद में घरवालों को पता चल गया और उसके बाद दोनों के परिजनों ने सबके सामने दोबारा शादी करने के लिए रजामंदी दे दी, लेकिन आरोप है कि इसके बाद लड़के वालों ने दहेज मांगना शुरू कर दिया, जिससे तनाव पैदा हो गया। जुहू पुलिस ने फिलहाल खुदकुशी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस ने शोभना का लैपटॉप जांच के लिए जब्त कर लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जुहू खुदकुशी, महिला ने की खुदकुशी, वेबकैम पर खुदकुशी, मुंबई सुसाइड, Mumbai Woman Suicide, Suicide Caught On Webcam