मुंबई के मीरा रोड का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. यह वीडियो मीरा रोड के नया नगर परिसर का है. जहां महाराष्ट्र नगर पालिका और पुलिस के अधिकारी सब्जी बेचने वाले एक फेरी वाले की सब्जियां सड़क पर फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह अधिकारी न सिर्फ सब्जियां फेंक रहे हैं बल्कि फेरीवाले की गाड़ी को भी हथौड़े से तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में सब्जी वाला लगातार अधिकारियों के सामने हाथ जोड़ कर अपनी मजबूरी का वास्ता देता रहा, मगर पुलिस और मनपा के अधिकारियों का दिल नही पसीजा. उन्होंने गरीब की सब्जी गाड़ी को तोड़ दिया.
सरकार किसी भी दल की हो, वो निरंकुश होती है और प्रशासन का जोर हमेशा गरीब पर ही चलता है!
— sunilkumar singh (@sunilcredible) June 30, 2021
नयानगर में मीरा भायंदर नगरपालिका की तानाशाही! #COVID19 #LockDown से त्रस्त गरीब मजबूर आखिर क्या करें? @CMOMaharashtra @AUThackeray @Dev_Fadnavis pic.twitter.com/Cw5c63Nb29
इसी रोड पर कई बड़े नेता और अधिकारी कोविड नियमो का खुलेआम उलंघन करते देखे गए हैं, मगर उन पर कार्रवाई नहीं हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वडियो लोधा रोड पर मौजूद बेंगर स्कूल के करीब है. वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित मनपा कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.
बताया जाता है कि सब्जी दुकानदार ने 'ना फेरीवाला क्षेत्र' में ठेला लगाया था इसलिए उस पर कार्रवाई की गई. लेकिन अगर ऐसा था भी तो मनपा को उसका ठेला जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई करनी चहिये थी इस तरह सरेआम ठेला तोड़ने को कोई भी उचित नहीं ठहरा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं