विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2022

मुंबई: कोरोना के चलते लॉकडाउन की आशंका का लघु उद्योग व प्रवासी मजदूरों पर दिखने लगा है असर

मुम्बई में हालांकि अभी लॉक डाउन लगा नहीं है, लेकिन उसके खौफ का असर लघु उद्योगों पर दिखने लगा है. मुंबई का धारावी इलाका जहां लगभग हर घर में एक लघु उद्योग चलता है, वहां के मजदूरों में एक बार फिर से बेरोजगार होने का डर सताने लगा है.

मुंबई: कोरोना के चलते लॉकडाउन की आशंका का लघु उद्योग व प्रवासी मजदूरों पर दिखने लगा है असर
एक बार फिर से लॉक डाउन लगने की आशंका बढ़ गई है.
मुंबई:

कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप जैसे जैसे बढ़ रहा है, एक बार फिर से लॉकडाउन लगने की आशंका बढ़ गई है. मुम्बई में हालांकि अभी लॉकडाउन लगा नहीं है, लेकिन उसके खौफ का असर लघु उद्योगों पर दिखने लगा है. मुंबई का धारावी इलाका जहां लगभग हर घर में एक लघु उद्योग चलता है, वहां के मजदूरों में एक बार फिर से बेरोजगार होने का डर सताने लगा है. कारखाना मालिक भी डरे हुए हैं, क्योंकि अभी लॉकडाउन लगा नहीं है, लेकिन मजदूर और काम दोनों कम होने लगे हैं. मुम्बई में प्रवासी मजदूरों का पलायन अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन अनिश्चितता बनी हुई है.

धारावी में एक छोटे से कारखाने में ऑप्टिकल ट्रे बनाने का काम करने वाली संगीता कोरी कभी घर में ही सिलाई कर अपना घर चलाती थीं, लेकिन साल 2020 में लगे लॉकडाउन में सब छोड़ कर उत्तर प्रदेश में अपने गांव जाना पड़ा था. अब एक बार फिर से बेरोजगार होने के डर से परेशान है. संगीता की तरह ही शीला देवी बिहार से हैं, ड्राइवर पति के पास भी काम नहीं है उपर से लॉकडाउन का डर.

मुंबई में कोरोना की ‘सेल्फ़ टेस्टिंग किट' ने बढ़ाई चिंता, संक्रमित होने की जानकारी नहीं अपलोड कर रहे लोग

धारावी में 20 हजार से ज्यादा छोटे बड़े कारखाने हैं, जिनमें रेडीमेड गारमेंट और चमड़ा उद्योग प्रमुख है. दो लहर के झटके के बाद उबर रहे यहां के रोजगार पर अब तीसरी लहर का असर दिखने लगा है. लॉकडाउन की आशंका भर से ही काम और मजदूर दोनों की कमी होनी शुरू हो गई है.

मुंबई में लगातार चौथे दिन कोरोना के मामलों में गिरावट, 24 घंटे में 11647 नए केस

प्रवासी मजदूरों की समस्या है  कि मुम्बई में काम बंद होने पर वो अपने गांव में चले तो जाते हैं लेकिन वहां कोई काम नहीं मिलने से फिर भाग कर मुम्बई आना होता है. इसलिए सब की यही इच्‍छा है कि लॉकडाउन ना लगे.

प्रवासी मजदूरों में एक तरफ कोरोना से बीमारी का डर है तो दूसरी तरफ बेरोजगार होने का भय. कहते हैं जान है तो जहान है लेकिन मजदूरों का कहना है काम भी जरूरी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com