देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai Malls) में अब हफ्ते के सातों दिन मॉल, रेस्टोरेंट्स, होटल और मल्टीप्लेक्स खुले रहेंगे. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने इन्हें सातों दिन 24 घंटे खुले रहने की इजाजत दे दी है. महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने कहा कि मुंबई में 26 जनवरी से मॉल थिएटर, रेस्टोरेंट्स और होटल 24 घंटे खुले रहेंगे. गैर आवासीय क्षेत्रों जैसे बीकेसी, नरीमन प्वाइंट और काला घोड़ा में सभी प्रतिष्ठान 24 घंटे खुले रहेंगे. आदित्य ने बताया कि शुरूआत में यह नाइट लाइफ एक्सपेरीमेंट के तौर पर शुरू होगी.
पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा, 'मुंबई में मॉल, रेस्टोरेंट्स, थिएटर, होटल आदि को 24 घंटे खुले रखने का फैसला हो गया है. कल मुंबई पुलिस कमिश्नर और बीएमसी कमिश्नर के साथ हमारी बैठक हुई. जहां पर मलहै मिल कंपाउंड में, जहां पर रेजिडेंशियल इलाका नहीं है, वहां हम मॉल्स, थिएटर, रेस्टोरेंट्स और दुकानदारों को 24 घंटे दुकान खुले रखने का मौका दे रहे हैं. हम इसे जरूरी नहीं कर रहे हैं. हम मौका दे रहे हैं क्योंकि ये लोगों के व्यापार पर भी निर्भर करता है कि कितने बजे तक उन्हें दुकान खुली रखनी है. इसका ट्रायल रन 26 जनवरी से किया जाएगा. इसका बदलाव 2017 में किया गया था. अब केवल एक नोटिफिकेशन जारी कर लोगों को बताया जाएगा. अगर अहमदाबाद में ऐसा हो सकता है तो मुंबई में क्यों नहीं. इससे रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी और सरकार को भी फायदा पहुंचेगा.'
आदित्य ठाकरे यहीं नहीं रुके, उन्होंने इसका विरोध करने वालों से कहा, 'मुंबई की जनता को इसकी वजह से कोई परेशानी नहीं होगी. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वो चाहते हैं कि मुंबई पिछड़ जाए.' बताते चलें कि बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने राज्य सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा, 'क्या सरकार की प्राथमिकता पब और बार को बढ़ावा देने की है. सरकार की प्राथमिकता में आम आदमी नहीं है.' बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने कहा, 'दुकानों को सातों दिन 24 घंटे खुली रखने के पीछे का मकसद बिजनेस को बढ़ावा होना चाहिए, लेकिन सरकार के इस फैसले से डांस बार, पब भी खुले रहेंगे. ये महिला सुरक्षा पर खतरा है और इससे पुलिस का काम बढ़ेगा.'
VIDEO: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद आदित्य ठाकरे ने NDTV से की खास बातचीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं