विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2015

मुंबई : शिवसेना-बीजेपी में छिड़ा विज्ञापन वार, एक दूसरे पर चोरी का आरोप

मुंबई : शिवसेना-बीजेपी में छिड़ा विज्ञापन वार, एक दूसरे पर चोरी का आरोप
कल्याण महानगरपालिका चुनाव प्रचार के विज्ञापन का एक दृश्य
मुंबई: मुंबई के कल्याण डोंबीवली महानगरपालिका चुनाव के प्रचार में शिवसेना और बीजेपी एक दूसरे पर विज्ञापन और उसके आइडिया चोरी करने का आरोप लगा रही हैं। राज्य की सत्ता में एक दूसरे के साथ होने के बावजूद दोनों दल मुम्बई से सटे KDMC चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ़ पूरी ताक़त से मैदान में उतरे हुए हैं।

महानगरपालिका चुनाव में प्रचार के लिए एक ही विज्ञापन दोनों पार्टियां इस्तेमाल कर रही हैं, यहां तक की मॉडल भी एक ही है। शिवेसना के नेता एकनाथ शिंदे ने भाजपा पर चोरी का आरोप लगता हुए कहा 'चोरी करनी थी तो स्मार्ट चोरी होनी चाहिए, लेकिन इसमें भी वे लोग फेल हो गए।'

शिवसेना के पास मुद्दा नहीं

उधर बीजेपी कुछ और ही कह रही है, पार्टी के विधायक नरेंद्र पवार का कहना है कि 'शिवसेना को भाजपा के खिलाफ बोलने के लिए कोई मुद्दा ही नहीं मिल रहा है। क्रिएटिव होना क्या बुरी बात है लेकिन शायद उनमें कुछ ज्यादा ही क्रिएटिविटी है, कुछ भी उल्टा पुल्टा करने की क्रिएटिविटी।' शिवसेना और बीजेपी के बीच खटास कुछ इस तरह भर गई है कि दोनों को एक दूसरे की छोटी छोटी बातें भी अखर रही है। फिर भी दोनों साथ हैं क्योंकि राज्य की सत्ता की मिठास दोनों के लिए पसंदीदा है।

इससे पहले दशहरा के मौके पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर एक जोरदार हमला बोलते हुए तमाम मुद्दों पर पार्टी को घेरा था। उन्होंने गोहत्या से लेकर महंगाई पर केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया था साथ ही यह भी ऐलान किया था कि वह राज्य में गठबंधन की सरकार से हटने वाले नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी शिवसेना गठबंधन, मुंबई, कल्याण डोंबीवली महानगरपालिका, देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे, BJP-Shiv Sena Government, Mumbai, Kalyan Dombivali Municipal Corporation, Devendra Fadnavis, Uddhav Thackeray
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com