विज्ञापन
5 years ago
मुंबई:

मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ में दक्षिण-पश्चिमी मानसून सक्रिय हो जाने के बीच मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि इन क्षेत्रों में अगले दो दिनों में कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही पुणे और आसपास के क्षेत्रों में दो और तीन जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. प्रशासन ने मंगलवार को स्कूल और कॉलेजों की सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान कर दिया है. जबकि सभी सरकारी और निजी दफ्तर भी बंद रहेंगे. गौरतलब है कि मुंबई में रविवार से ही भारी बारिश हो रही है और दो दिन में यहां 540 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. यह पिछले एक दशक में दो दिन की अवधि में हुई सर्वाधिक बारिश है. वहीं, महाराष्ट्र के पुणे और मलाड में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. पुणे में सिंहगढ़ कॉलेज की दीवार गिरने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं मलाड के पिंपरीपाड़ा इलाके में दीवार गिरने से दबकर करीब 12 लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए हैं.

Here are the Live Updates of the Mumbai Rains:

मुंबई : फायर‍ ब्रिगेड की टीम ने एयर इंडिया कॉलोनी से दमा से ग्रस्‍त एक 54 वर्षीय महिला को बचाया, भारी बारिश के बाद कॉलोनी में भरा था पानी.

मुंबई के उपनगर मलाड में सोमवार की रात भारी बारिश के बाद पानी में डूबे अंडरपास में फंसी एसयूवी, दो लोगों की मौत.
मुंबई : मालाड पूर्व में दीवार हादसे के बाद राहत कार्य जारी, भारी बारिश के बाद हुई घटना में 19 लोगों की हुई मौत. मुख्‍य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि एक शव के नीचे फंसी हुई महिला को बचाया गया.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शताब्दी अस्पताल जाकर मलाड में दीवार गिरने की घटना में ज़ख्मी हुए लोगों का हालचाल जाना. मंत्री योगेश सागर भी उनके साथ मौजूद थे. भारी बारिश के चलते मंगलवार सुबह हुई घटना में 18 लोगों की मौत हुई, तथा 13 अन्य ज़ख्मी हुए.

मुंबई : भारी बारिश के चलते सायन पुलिस स्टेशन के बाहर पानी भर गया है.
अपडेट : भारी बारिश के चलते मुंबई में मलाड ईस्ट के पिंपरीपाड़ा इलाके में झुग्गी बस्ती में दीवार गिरने से मरने वालों की तादाद 18 हो गई है.
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) पर खराब मौसम के चलते 52 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, और 54 उड़ानों का मार्ग परिवर्तन किया गया है.
मुंबई में 'स्पाइसजेट' का विमान रनवे पर फिसला, कोई हताहत नहीं नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, मुंबई में सोमवार से जारी मूसलाधार बारिश के कारण जयपुर से आ रहा 'स्पाइसजेट' का एक विमान मुंबई हवाईअड्डे के मुख्य रनवे से फिसलते हुए उससे नीचे उतर गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
मुंबई में मंगलवार पूर्वाह्न लगभग 11:52 बजे लगभग 4.59 मीटर की ऊंचाई का ज्वार बना रहने की आशंका व्यक्त की गई है.
लगातार बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनज़र मुंबई नगर, मुंबई सब-अर्बन व ठाणे में सार्वजनिक अवकाश घोषित
 मुंबई में लगातार हो रही बारिश तथा मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनज़र महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को राज्य के तीन जिलों - मुंबई नगर, मुंबई सब-अर्बन तथा ठाणे - के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है.
महाराष्ट्र के सीएम ने किया मुआवजे का किया ऐलान
महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मलाड में दीवार गिरने से मरने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजे का किया ऐलान.
महाराष्ट्र के कल्याण इलाके में तेज बारिश से राष्ट्रीय उर्दू स्कूल की दीवार रात में ढहने से 3 की मौत और 1 शख्स घायल
मुंबई में भारी बारिश के चलते 54 उड़ानों का रूट बदला, आसपास के एयरपोर्टों की ओर भेजा गया
मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे से फ्लाइट लैंडिंग के वक्त फिसली, सभी यात्री सुरक्षित
मुंबई एयरपोर्ट के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक सोमवार की रात जयपुर-मुंबई की स्पाइसजेट एसजी 6237 फ्लाइट लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसली. सभी यात्री सुरक्षित, किसी के हताहत होने की खबर नहीं.
घाटकोपर ईस्ट के पंत नगर में बारिश की वजह से जल भराव.

मुंबई में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव, रेल व यातायात प्रभावित
सेंट्रल रेलवे पुलिस ने घाटकोपर से होकर गुजरने वाली ट्रेन के यात्रियों व फंसे हुए लोगों को स्नैक्स और पानी बांटे.
बारिश की वजह से जलभराव होने पर नालासोपारा से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है.

मलाड के पिंपरीपाड़ा इलाके में हुए हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से ज्यादा जख्मी हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि भारी बारिश के कारण कई रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com