विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2021

अनलॉक को तैयार मुंबई लेकिन लोकल पर अभी लगा रहेगा ब्रेक...

Mumbai Unlock Update: सोमवार से महाराष्ट्र के साथ मुंबई में कोरोना के चलते लगी कड़ाई को कम (Mumbai Unlock) किया जाएगा और एक बार फिर से शहर में दफ्तर, होटल, रेस्टोरेंट खोले जाएंगे. लेकिन मुंबई में फिलहाल आम आदमी के लोकल (Mumbai Local) में सफर पर रोक लगी हुई है और इसका असर कमलेश दवे जैसे लोगों पर पड़ेगा.

अनलॉक के लिए बनाए गए गाइडलाइन में मुम्बई तीसरे स्तर पर आती है

मुंबई:

Mumbai Unlock Update: सोमवार से महाराष्ट्र के साथ मुंबई में कोरोना के चलते लगी कड़ाई को कम (Mumbai Unlock) किया जाएगा और एक बार फिर से शहर में दफ्तर, होटल, रेस्टोरेंट खोले जाएंगे. लेकिन मुंबई में फिलहाल आम आदमी के लोकल (Mumbai Local) में सफर पर रोक लगी हुई है और इसका असर कमलेश दवे जैसे लोगों पर पड़ेगा. कमलेश मुंबई के दहिसर इलाके में रहते हैं, लेकिन काम 40 किलोमीटर दूर दक्षिण मुम्बई के मरीन लाइन्स इलाके में करते हैं. लोकल में सफर की अनुमति नहीं होने के वजह से अब बस से जाना पड़ता है, आने जाने में 6 घंटों का समय लग जाता है. कमलेश की ही तरह कई हैं जिसपर इसका असर पड़ेगा. महाराष्ट्र सरकार की ओर से अनलॉक के लिए बनाए गए गाइडलाइन में मुम्बई तीसरे स्तर पर आती है. जिसका मतलब यह है कि निजी दफ्तरों को 50 फीसदी की क्षमता में खोला जा सकता है. बेस्ट बस, ऑटो, रिक्शा चलेंगे, लेकिन लोकल नहीं.

महाराष्ट्र में 5 स्तरीय अनलॉक पर यू-टर्न, मंत्री ने किया ऐलान, फिर सरकार ने दी सफाई

रेल यात्री असोसिएशन के अध्यक्ष संतोष गुप्ता कहते हैं, 'सरकार को यह सोचना चाहिए कि अगर आप अनलॉक कर रहे हैं तब उन लोगों का क्या होगा जो दफ्तर और दुकान में काम करते हैं. वो कैसे पहुंचेंगे? जबतक लोकल में जाने की अनुमति नहीं मिलती है, अनलॉक का कोई मतलब नहीं रह जाता.'

दुकान, होटल और रेस्टोरेंट को भी 4 बजे तक शुरू रखने की अनुमति है और ट्रेडर एसोसिएशन अपने कर्मचारियों को लेकर चिंतित हैं. 

महाराष्ट्रः घरेलू हवाई यात्रियों को अब आरटी-पीसीआर टेस्ट की जरूरत नहीं

डरेशन ऑफ रिटेल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष वीरेन शाह कहते हैं, 'महाराष्ट्र सरकार को लोकल ट्रेन भी शुरू करनी चाहिए ताकि सड़कों और ज़्यादा ट्रैफिक और भीड़ ना हो. नहीं तो बेस्ट बसों और सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ जाएगा और लोगों की सुरक्षा पर इसका असर पड़ेगा.'

महाराष्ट्र में 5 स्तरीय अनलॉक योजना की घोषणा की गई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com