
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिसकर्मियों ने एक अनोखा उदाहरण पेश करते हुए सात साल के एक बच्चे के घर पहुंच कर उसका जन्मदिन मनाया और बच्चे के मायूस चेहरे पर मुस्कान ला दी. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
दरअसल बच्चे के माता पिता कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. दोनों का नवी मुंबई के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है. ऐसे में बच्चा अपनी दादी के साथ रह रहा है. शिल डायघर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत जाधव ने बताया कि बच्चे के पिता ने सोमवार रात को ट्वीट कर के बताया था कि वह संक्रमण का उपचार करा रहे हैं इस लिए बच्चे के जन्मदिन के मौके पर उसके साथ नहीं है.
ड्रग्स विवाद पर संसद में जया बच्चन के बयान के बाद बढ़ाई गई अमिताभ बच्चन के घर की सुरक्षा
सौ व श्री दिनेश गुप्ता हे कोरोनावर रुग्णालयात उपचार घेत असल्याने त्यांच्या मुलाला वाढदिवसाच्या शुभेच्छा देणेबाबत ठाणे शहर पोलिसांच्या ट्विटरवर ट्वीट केले होते. वपोनि श्री कड मुंब्रा पोठा आणि वपोनि श्री जाधव डायघर पोठा यांनी त्यांच्या मुलाचा वाढदिवस साजरा केला. #वर्दीतलामाणूस pic.twitter.com/dZnOPAlscp
— Thane City Police (@ThaneCityPolice) September 15, 2020
उन्होंने बताया कि बच्चे के पिता ने उनसे जन्मदिन मनाने का अनुरोध किया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस पर 10 पुलिसकर्मियों की एक टीम मंगलवार दोपहर केक और खिलौने ले कर दिवा कस्बे के खारदीपाडा आवासीय परिसर पहुंची. अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को उपहार में क्रिकेट सेट और खिलौने वाली बंदूक दी गई.
Sir I request to you 2marrow is my son 7th Birthday but unfortunate we husband & wife both covid positive & admitted in mgm hospital in Vashi . He wish to evey time I will become a police so I request to you send police my home & wish to Birthday my little brave son Drish
— Dinesh Gupta (@GuptaRdinesh) September 14, 2020
इस आयोजन ने बच्चे के चेहरे पर मुस्कान ला दी. माता-पिता के अस्पताल में होने के कारण उसे जरा भी उम्मीद नहीं थी कि उसका जन्मदिन मनाया जाएगा. ठाणे पुलिस ने बाद में ट्विटर पर पूरी घटना का जिक्र किया और जन्मदिन की तस्वीरें भी डालीं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं