मुंबई : मॉडल ने कमिश्नर को एसएमएस कर बताया, पुलिसवालों ने थाने में किया रेप


मुंबई : मुंबई पुलिस की खाकी एक बार फिर दागदार हुई है। साकीनाका पुलिस थाने के 3 पुलिसवालों पर एक मॉडल को अगवा कर उसे लूटने और बलात्कार करने का आरोप लगा है। आरोपी पुलिस वालों के नाम है सुनील खटपे, सुरेश सूर्यवंशी दोनों साकीनाका पुलिस स्टेशन में सहायक पुलिस निरीक्षक हैं। जबकि तीसरा उसी थाने का सिपाही है। नाम है कोडे।

मामले में तीन पुलिसकर्मियों तथा एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पुलिसकर्मियों पर मॉडल से गहने और रुपये हड़पने का भी आरोप है।

इस मॉडल ने मंगलवार को मुंबई पुलिस के आयुक्त राकेश मारिया को एसएमएस (SMS) के जरिये वारदात की जानकारी दी थी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसके साथ पुलिस थाने में रेप किया गया, और यह भी कहा कि वह परेशान किए जाने के डर की वजह से शहर छोड़कर चली गई है।

इसके बाद राकेश मारिया ने बुधवार को मॉडल को अपने ऑफिस में बुलाया, और उससे बातचीत के बाद कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद दो असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टरों, एक पुलिस कॉन्स्टेबल तथा तीन अन्य के खिलाफ रेप, यौन उत्पीड़न तथा जबरन वसूली का मामला एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है, तथा मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है।

महिला के अनुसार, वह 3 अप्रैल को एक फिल्म के ऑडिशन के लिए एक पांच-सितारा होटल में गई थी। जब वह वहां से बाहर निकली, पुलिस की एक गाड़ी में बैठे लोगों ने उसे कथित रूप से गिरफ्तारी की धमकी देकर अंदर बिठा लिया। महिला के मुताबिक, इसके बाद उसे अंधेरी के साकीनाका में एक पुलिस थाने में ले जाया गया, और रातभर उसके साथ बलात्कार किया गया। अगली सुबह पुलिस वालों ने उसे घर जाने देने के लिए उससे लगभग साढ़े चार लाख रुपये भी मांगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बताया गया है कि इसके बाद मॉडल का एक मित्र थाने पहुंचा और रकम पुलिसवालों को दी। जानकारी के मुताबिक, मॉडल ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि उसके मित्र को रातभर में कई बैंकों के एटीएम में जाना पड़ा, ताकि ज़रूरी रकम जुटा सके।