शक्ति मिल्स का सुनसान परिसर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सिराज रहमान खान नामक इस आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाना था, लेकिन उसे पेश नहीं किया जा सका।
सिराज रहमान खान नामक इस आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाना था, लेकिन उसे पेश नहीं किया जा सका और मामला शुक्रवार तक के लिए टल गया।
क्राइम ब्रांच ने कहा कि उसे ठाणे जेल ले जाया गया था, लेकिन जेल प्रशासन ने कहा कि वह क्राइम ब्रांच की कस्टडी में ही है।
खबरों के मुताबिक ऐसा संभव है कि यह किसी कागजी कार्रवाई में गड़बड़ी के चलते हुआ हो। उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते ही मुंबई पुलिस ने गैंगरेप के पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।
सलीम अंसारी, विजय जाधव, सिराज रहमान खान, कासिम बंगाली और एक नाबालिग आरोपी ने 22 अगस्त को शक्ति मिल्स परिसर में महिला फोटो पत्रकार के साथ उस वक्त गैंगरेप किया था, जब वह अपने ऑफिस द्वारा सौंपे गए काम के सिलसिले में अपने एक मित्र के साथ वहां गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुंबई गैंगरेप, महिला पत्रकार से गैंगरेप, शक्ति मिल्स गैंगरेप, Mumbai Gangrape, Mumbai Lady Journalist Gangrape, Shakti Mills