विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2020

शीना बोरा हत्याकांड: बॉम्बे हाईकोर्ट ने पीटर मुखर्जी को दी जमानत

बॉम्बे हाईकोर्ट ने शीना बोरा हत्याकांड मामले में गिरफ्तार पीटर मुखर्जी को गुरुवार को जमानत दे दी. इसके साथ ही अदालत ने कहा कि प्रथमदृष्टया पीटर मुखर्जी के खिलाफ अपराध में शामिल होने के सबूत नहीं है.

शीना बोरा हत्याकांड: बॉम्बे हाईकोर्ट ने पीटर मुखर्जी को दी जमानत
पीटर मुखर्जी को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली जमानत.
मुंबई:

बॉम्बे हाईकोर्ट ने शीना बोरा हत्याकांड मामले में गिरफ्तार पीटर मुखर्जी को गुरुवार को जमानत दे दी. इसके साथ ही अदालत ने कहा कि प्रथमदृष्टया पीटर मुखर्जी के खिलाफ अपराध में शामिल होने के सबूत नहीं है. हालांकि, अदालत ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के अनुरोध पर अपने आदेश पर छह हफ्ते की रोक लगा दी ताकि जांच एजेंसी फैसले के खिलाफ अपील दायर कर सके. पीटर मुखर्जी को शीना बोरा की हत्या करने के आरोप में 19 नवंबर 2015 को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी मुख्य आरोपी हैं. न्यायमूर्ति नितिन सांबरे ने मुखर्जी को दो लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी.

अदालत ने आदेश में कहा कि प्रथम दृष्टया अपराध में शामिल होने को लेकर मुखर्जी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. न्यायमूर्ति सांबरे ने कहा, 'जब अपराध हुआ, तब आवेदक (पीटर मुखर्जी) भारत में नहीं था. मामले की पहले ही सुनवाई चल रही है. आवेदक चार साल से अधिक समय से कारावास में है और हाल में उसकी बाईपास सर्जरी हुई है.' इसके साथ ही अदालत ने मुखर्जी को निर्देश दिया कि वह अपनी बेटी विधि, बेटे राहुल मुखर्जी और मामले के अन्य गवाहों से कोई संपर्क नहीं करें.

सीबीआई के मुताबिक पीटर मुखर्जी ने इंद्राणी मुखर्जी, इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना के साथ मिलकर शीना की हत्या करने की साजिश रची. शीना की 24 अप्रैल 2012 को कथित रूप से हत्या कर दी गई थी और इसका खुलासा 2015 में एक अन्य मामले में इंद्राणी के चालक श्यामवर राय की गिरफ्तारी से हुआ जिसने शव को ठिकाने लगाने में मदद की थी. बाद में राय सरकारी गवाह बन गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बहराइच में सोती हुई बच्ची पर किया भेड़िये ने हमला, आखिर कब खत्म होगा आदमखोर का आतंक
शीना बोरा हत्याकांड: बॉम्बे हाईकोर्ट ने पीटर मुखर्जी को दी जमानत
हाथरस का दर्दः टक्कर से 60 मीटर दूर गिरे लोग, झाड़ियों में फंसे रहे घायल, हामिद का तो संसार ही उजड़ गया
Next Article
हाथरस का दर्दः टक्कर से 60 मीटर दूर गिरे लोग, झाड़ियों में फंसे रहे घायल, हामिद का तो संसार ही उजड़ गया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com