मुंबई के एक दंडाधिकारी ने एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी तीन युवकों को मंगलवार को पुलिस हिरासत में भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि तीनों आरोपियों को 12 नवंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
तीनों युवक मुंबई में एक 16 वर्षीया किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले छह युवकों में शामिल थे।
पीड़िता के जान-पहचान वाले इन युवकों ने बीते शुक्रवार को दीवाली मनाने का लालच देकर किशोरी को अपने साथ ले गए और नशीला पेय पीने के लिए दिया।
नशीला पेय पीने के बाद जब पीड़िता अचेत हो गई तो उनमें से कम से कम चार युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि दो युवकों ने अपराध में उनका सहयोग किया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को मुंबई के विभिन्न स्थानों से मंगलवार को गिरफ्तार किया। तीनों की पहचान वसीम वट्टा, सूर्या पिल्लै और शिवकुमार कालवा के रूप में की गई है।
पुलिस उपायुक्त पीके पाटील ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि मामले की जांच के लिए गठित पुलिस की चार टीमें अभी भी शेष तीन आरोपियों की तलाश कर रही हैं, हालांकि तीनों का अभी पता नहीं लग सका है और वे फरार चल रहे हैं।
पुलिस की एक टीम को फरार आरोपियों की तलाश के लिए मुंबई के बाहर भी भेजा गया है।
इस बीच मुंबई पुलिस ने पीड़िता द्वारा सोमवार को शिकायत दर्ज कराने पर मामले को गंभीरता से न लेने वाले दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई पर भी विचार कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं