विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2014

मुंबई के जुहू में फिल्म निर्माता अली मोरानी के घर के बाहर चली गोलियां

मुंबई:

एक वक्त था, जब मुंबई अंडरवर्ल्ड द्वारा फिल्मोद्योग से जुड़े सितारों से जबरन वसूली की ख़बरें लगातार सुर्खियों में रहती थीं, लेकिन पिछले कुछ सालों से इस तरह की ख़बरें कम हो गई थीं। लेकिन अब एक बार फिर इसी तरह की ख़बर सामने आई, जब मुंबई के जुहू में फिल्म निर्माता अली मोरानी की बिल्डिंग के बाहर गोलियां चलाए जाने की वारदात हुई।

बताया गया है कि 'राजा हिन्दुस्तानी', 'दामिनी' और 'दुश्मनी' जैसी कई बड़ी और सफल फिल्मों के निर्माता अली मोरानी का घर इस बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर है। वारदात शनिवार रात लगभग 10 बजे हुई, जब मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए युवकों ने हवा में गोलियां दागीं। जुहू पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

इस वारदात के पीछे रवि पुजारी गैंग के गुर्गों का हाथ होने की आशंका है, क्योंकि बताया जाता है कि कुछ दिन पहले अली मोरानी को जबरन वसूली के लिए इस गैंग की तरफ से फोन आया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्म निर्माता अली मोरानी, मुंबई में फायरिंग, मुंबई में अवैध वसूली, रवि पुजारी गैंग, मुंबई में अपराध, Firing At Film Producer's Building, Firing In Mumbai, Extortion In Mumbai, Ravi Pujari Gang, Crime In Mumbai