मुंबई:
कालेज के छात्रों के कथित उत्पीड़न के शिकार इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष के एक छात्र द्वारा आत्महत्या करने के दो दिन बाद पुलिस ने इस संबंध में रविवार को दो छात्रों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया।
पीड़ित छात्र ने अपने सुसाइड नोट में इन दोनों छात्रों का जिक्र किया था।
कल्याण के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने गौरव और प्रदीप के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (खुदकुशी के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया है।’’ पुलिस ने कहा कि 19 वर्षीय छात्र ने एक लोकल ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। उसकी पिछले दो महीने से कथित रूप से रैगिंग की जा रही थी। पुलिस ने बाद में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित छात्र ने अपने सुसाइड नोट में इन दोनों छात्रों का जिक्र किया था।
कल्याण के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने गौरव और प्रदीप के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (खुदकुशी के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया है।’’ पुलिस ने कहा कि 19 वर्षीय छात्र ने एक लोकल ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। उसकी पिछले दो महीने से कथित रूप से रैगिंग की जा रही थी। पुलिस ने बाद में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं