Mumbai Coronavirus Updates: मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1,508 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,38,631 तक पहुंच गई. वहीं, कोविड-19 (COVID-19) के चार और मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 11,515 हो गई. बृह्नमुंबई महानगर पालिका (BMC) ने यह जानकारी दी. देश की आर्थिक राजधानी में पिछले साल 11 मार्च को ही संक्रमण का पहला मामला सामने आया था. गत वर्ष सितंबर-अक्टूबर में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई थी, जिसके बाद मामलों में कमी आई थी. हालांकि, फरवरी मध्य से फिर से संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं. मुंबई में गुरुवार को 20,401 नमूनों की जांच की गई. अब तक शहर में 4,96,145 नमूनों की जांच की जा चुकी है. शहर में इसी अवधि में 911 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं और अब तक 3,14,257 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. मुंबई में फिलहाल 11,969 मरीज उपचाराधीन हैं.
दिल्ली में कोरोना के नए मामले 400 के पार, बीते दो महीने में सबसे ज्यादा केस
पूरे महाराष्ट्र की अगर बात करें तो राज्य में गुरुवार को कोरोना वायरस के 14,317 मरीज मिले जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. इसके बाद कुल मामले 22,66,374 पहुंच गए हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 57 संक्रमितों के दम तोड़ने के बाद राज्य में मृतक संख्या 52,667 पहुंच गई है. बीते साल सात अक्टूबर को एक दिन में 14,578 नए मामले रिपोर्ट हुए थे जिसके बाद से दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज होने लगी थी.
अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को 7,193 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. इसके बाद कुल 21,06,400 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या एक लाख के पार चली गई है. राज्य में 1,06,070 लोग संक्रमण का उपचार करा रहे हैं. पिछले साल छह नवंबर को राज्य में संक्रमण के इलाजरत मरीजों की संख्या 1,02,099 थी. इसके बाद उपचाररत मरीजों की संख्या कम होने लगी थी. बहरहाल महाराष्ट्र में 14 फरवरी से दैनिक नए मामलों में बढ़ोतरी होने लगी.
फाइजर की डोज लक्षण वाले कोरोना के मरीजों पर 97 फीसदी तक असरदार : अध्ययन
बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के बावजूद भारत में COVID-19 के केसों में चिंताजनक उछाल दर्ज किया गया है, और पिछले 24 घंटे के दौरान 22,854 नए मामले सामने आए, जो पिछले दो माह का उच्चतम स्तर है, और पिछले दिन के आंकड़े 17,921 नए मामलों की तुलना में 27 फीसदी ज़्यादा है. इससे पहले, 26 दिसंबर को कोरोावायरस संक्रमण के 22,273 नए मामले दर्ज हुए थे. गुरुवार सुबह केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में 126 मौत भी दर्ज की गई हैं. भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक कुल मिलाकर 1,12,85,561 केस सामने आ चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं