विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2012

बीएमसी चुनाव : कांग्रेस-एनसीपी में गठबंधन पर गतिरोध

नई दिल्ली: बीएमसी चुनावों में गठबंधन को लेकर कांग्रेस और एनसीपी के बीच गतिरोध बना हुआ है। दोनों पार्टियों के नेता आज एक बार फिर आमने−सामने बैठकर किसी नतीजे पर पहुंचने की कोशिश कर सकते हैं। दरअसल, एनसीपी 227 सीटों वाले देश की सबसे बड़े नगर निगम बीएमसी की 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारना चाहती है जबकि कांग्रेस 50 से ज्यादा सीटें देने को तैयार नहीं है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अगर एनसीपी अपने रुख पर अड़ी रही तो गठबंधन मुश्किल है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एके एंटनी, अहमद पटेल और मोहन प्रकाश के साथ इस मुद्दे पर बात की और मुंबई लौट गए। पवार ने समझौते के लिए कल तक का अल्टीमेटम दिया था जो कि खत्म हो चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
BMC Election, Congress, NCP, Seat-sharing, बीएमसी चुनाव, कांग्रेस, एनसीपी, सीटों का बंटवारा, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012