New Delhi:
सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार 1993 के मुंबई धमाकों की सुनवाई शुरू होगी। इस दौरान कोर्ट सीबीआई की 48 याचिकाओं और मामले के 179 आरोपियों की याचिका पर सुनवाई करेगा। मुंबई धमाका मामले में 179 आरोपियों ने अपनी सजा के खिलाफ अपील दायर की है, जबकि सीबीआई ने कोर्ट के 48 लोगों को रिहा किए जाने के फैसले के खिलाफ अपील की है। 12 मार्च, 1993 को मुंबई में 12 जगहों पर हुए धमाकों में 257 लोगों की मौत हुई थी और करीब 700 लोग घायल हुए थे।