Movie Review Film Padmaavat: जानें क्यों देखनी चाहिए संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत'
लाइव अपटेड्स
Law&order situation is peaceful across the state. Only 2 minor incidents have been reported in Jalore& Udaipur. If multiplexes ask for protection we'll certainly give it to them.Appeal people to protest peacefully, not take law into their hands: Rajasthan Home Minister #Padmaavat pic.twitter.com/Wrp5NdVovO
— ANI (@ANI) January 25, 2018
- इसी बीच एक टीवी चैनल के दफ्तर पहुंने मुबईं करणी सेना के अध्यक्ष अजय सिंह सेंगर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
- उत्तराखंड में भी पद्मावत फिल्म को लेकर विरोध देखने को मिला. ऋषिकेश में पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प.
Uttarakhand: Clash between Police & Bajrang Dal workers outside a cinema hall in Rishikesh #Padmaavat pic.twitter.com/69gNzsf04E
— ANI (@ANI) January 25, 2018
- वाराणसी में सिनेमा हॉल के बाहर एक आदमी ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने पकड़ा
Man tries to self immolate outside a cinema hall in Varanasi, detained by Police. #Padmaavat pic.twitter.com/lIGVaaozct
— ANI UP (@ANINewsUP) January 25, 2018
- गुरुग्राम में बुधवार को स्कूल बस पर हमला करने वाले 18 लोगों को गिरफ्तार किया है और उन्हें गुरुवार को सोहना कोर्ट में पेश किया जाएगा.
11.20AM- दिल्ली हाईकोर्ट में 'पद्मावत' के खिलाफ याचिका, कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार. कोर्ट ने कहा, सुप्रीम कोर्ट जाए
11.00AM- 4 राज्यों के खिलाफ SC में अदालत की अवमानना का केस दाखिल, सोमवार को होगी सुनवाई
10.40AM - पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तोड़फोड़ की इजाजत नहीं देती तो जो विरोध कर रहे हैं उनके साथ बैठकर इसे सुलझाया जाए.
Abhivyakti ki swatantrta itihaas ko todphod karne ki ijazat nahi deti, toh jo viroh kar rahe hain unke saath baith ke isko suljhaya jaye,jab cheezen sehmati se nahi hoti hain toh phir usme gadbad hoti hai: VK Singh,Union Minister #Padmaavat pic.twitter.com/gfzgtaQbwE
— ANI (@ANI) January 25, 2018
10.00AM- पद्मावत फिल्म पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि किसी धर्म या जाति की भावनाओं को आहत करने वाली फिल्मों को नहीं बनाया जाना चाहिए.
Films which hurt sentiments of any religion or caste should not be made: Digvijaya Singh on #Padmaavat pic.twitter.com/NdhEXMVKxQ
— ANI (@ANI) January 25, 2018
- भोपाल में पद्मावत के विरोध में कार में आग लगाने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
Protesters set fire to a car during a protest against #Padmavaat in Bhopal yesterday, Police say 2 people have been taken into custody. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/d0Iek2fvbY
— ANI (@ANI) January 25, 2018
- आगरा में सिनेमा हॉल के बाहर सुरक्षाबल तैनात है.
- फिल्म अभिनेता फरहान अख्तर ने कहा कि स्कूल बस पर हमला एक आंदोलन नहीं है. यह आतंकवाद है और जिन लोगों ने यह किया वे आतंकवादी हैं.Visuals of security personnel outside cinema halls in Agra. #Padmaavat pic.twitter.com/4Lr9geHcQN
— ANI UP (@ANINewsUP) January 25, 2018
- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं भाजपा व करणी सेना से पूछना चाहता हूं - आप इतने निर्मम और निर्दयी हैं कि मासूम बच्चों को भी नहीं बख्शा? आप कहते हो हम हिंदुओ, राजपूतों के लिए लड़ रहे हैं. पर इन बच्चों में भी कई हिंदू होंगे, शायद कुछ राजपूत भी हों. आपने बच्चों पर हमला क्यों किया? आख़िर किसके लिए लड़ रहे हो?
- यूपी में जिला पुलिस प्रमुख के लिए एडवाजरी जारी, प्रदर्शन की सबको इजाजत
- सभी को पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराई जाए
- किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं
- किसी भी हिंसा घटना पर तत्काल कार्रवाई की जाए
- यूपी के नोएडा में भी कई स्कूल रहेंगे बंद
- गुरुग्राम में रविवार तक स्कूल रहेंगे बंद
- हरियाणा के छह जिलों में धारा 144 लागू
इन 5 बातों से टूट जाएंगे 'पद्मावत' विरोधियों के दिल, राजपूत भी हो जाएंगे संजय लीला भंसाली के फैन
गुरुग्राम में स्कूल बस पर हमला
गुरुग्राम में एक नामी स्कूल के 20-25 छात्र बाल बाल बच गए जब पद्मावत फिल्म की रिलीज के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए भीड़ ने उनकी बस पर हमला कर दिया. जी डी गोयनका वर्ल्ड स्कूल के छात्र अपने घर लौट रहे थे तभी करीब 60 प्रदर्शनकारियों ने लाठियों से बस पर हमला करते हुए ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा. ड्राइवर ने जब ध्यान नहीं दिया तो असमाजिक तत्वों ने पथराव किया.
दीपिका पादुकोण की नाक काटने वाले को मिलेगा करोड़ों रुपए इनाम, जानिए किसने किया ये ऐलान
जयपुर में भी बसों में लगाई आग
हरियाणा के गुड़गांव में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए प्रदर्शनकारियों ने एक बस में आग लगा दी और राजमार्ग पर यातायात बाधित किया. इधर, लखनऊ में गुस्साई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. जयपुर में कथित तौर पर करणी सेना के सदस्यों ने राज्य परिवहन की दो बसों को क्षतिग्रस्त किया और शहर के कलवर इलाके में एक मार्ग को अवरुद्ध किया. मुंबई और नासिक से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को पकड़ा गया.
पद्मावत हिंसा : गुड़गांव पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया
अहमदाबाद के मॉल में तोड़फोड़ करने वाले 50 लोग गिरफ्तार
अहमदाबाद में पुलिस ने कल रात मॉल के बाहर हुई तोड़फोड़ और हिंसा की घटनाओं के संबंध में 50 लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रदर्शनकारियों ने शहर में तीन मल्टीप्लेक्स के बाहर खड़े 30 स्कूटरों और बाइक को आग लगा दी थी.
पद्मावत विवाद: देश में सिर्फ एक ही सेना है- भारतीय सेना
गुजरात में भी नहीं दिखाई जाएगी फिल्म
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष दीपक अशर ने बताया, ‘‘ हमने चार राज्यों राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में फिल्म नहीं चलाने का फैसला किया है क्योंकि स्थानीय प्रबंधन ने हमें बताया कि कानून-व्यवस्था के हालात अच्छे नहीं हैं. ’’ इधर, गुजरात के सिनेमाघर मालिकों ने कहा कि फिल्म को लेकर पैदा विवाद सुलझने तक राज्य के किसी भी मल्टीप्लेक्स या सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर में इस फिल्म को नहीं दिखाया जाएगा.
'पद्मावत' पर संग्राम : करणी सेना की गुंडागर्दी, गुड़गांव में स्कूल बस को भी नहीं छोड़ा, रोडवेज की बस फूंकी
महाराष्ट्र में करणी सेना को मिला शिवसेना का साथ
पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश में करीब 200 प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक तीन को अवरुद्ध किया. करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कलवी ने कहा कि जिन थियेटरों में फिल्म दिखाई जाएगी वहां जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि शिवसेना नेताओं ने करणी सेना को इस मुद्दे पर महाराष्ट्र में समर्थन देने का आश्वासन दिया है.
VIDEO: स्कूल बस पर हमला
उन्होंने जयपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच सपने का एक दृश्य है जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. हालांकि पहले फिल्मकारों ने भरोसा दिलाया था कि फिल्म में ऐसा कोई दृश्य नहीं है. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं