विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2013

अध्यादेश वापस लेने के सरकार के प्रयासों का सपा ने किया विरोध

अध्यादेश वापस लेने के सरकार के प्रयासों का सपा ने किया विरोध
अखिलेश यादव का फाइल फोटो
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तीखी आलोचना के बाद दोषी सांसदों पर अध्यादेश वापस लेने के सरकार के प्रयासों का बुधवार को सपा ने विरोध किया और कहा कि सोचे समझे फैसले से पीछे हटने से यह संदेश जाएगा कि एक व्यक्ति सरकार से बड़ा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरीके से अध्यादेश लाया गया और अब जिस हड़बड़ी में इसे वापस लिया जा रहा है, यह दिखाता है कि चुनावों को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जा रहा है।

सपा के राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने कहा, ‘सपा प्रधानमंत्री से अनुरोध करती है कि उन्हें सरकार द्वारा लाये गये अध्यादेश पर कायम रहना चाहिए। इसे विचार-विमर्श के बाद लाया गया इसलिए इस पर कायम रहना चाहिए। देश में यह संदेश नहीं जाना चाहिए कि इसे एक व्यक्ति के दबाव में वापस लिया गया।’

बाहर से संप्रग सरकार को समर्थन दे रही सपा ने अध्यादेश लाने के सरकार के कदम का समर्थन किया था और वह इसे वापस लिए जाने के किसी भी प्रयास का विरोध कर रही है।

अग्रवाल ने कहा, ‘नेता जनता के लिए संघर्ष करते हैं और फिर यदि उन्हें दोषी ठहराया जाता है तो चुनाव लड़ने से रोक दिया जाएगा। तो हम काम कैसे करेंगे? यह लोकतंत्र के खिलाफ साजिश है। अगर अध्यादेश को वापस लिया जाता है तो साबित हो जाएगा कि देश में एक व्यक्ति बड़ा है, सरकार नहीं।’

उन्होंने अध्यादेश पर राहुल की ओर से आलोचना के बाद भी अफसोस जताया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखिलेश यादव, नरेश अग्रवाल, समाजवादी पार्टी, दागी नेताओं पर अध्यादेश, Akhilesh Yadav, Naresh Agarwal, Samajwadi Party, Ordinance On Tainted Politicians
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com