विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2013

मुजफ्फरनगर हिंसा : अधिकारियों पर गिरी गाज, कई का तबादला

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुजफ्फरनगर में हिंसा और तनाव की आंच अब प्रशासन के अधिकारियों पर पड़नी शुरू हो गई है। मेरठ रेंज के आइजी और डीआइजी को हटा दिया गया है। यहां के आइजी ब्रजभूषण को हटाकर उनकी जगह भावेश कुमार सिंह को नया आइजी बनाया गया है।
मेरठ: मुजफ्फरनगर में हिंसा और तनाव की आंच अब प्रशासन के अधिकारियों पर पड़नी शुरू हो गई है। मेरठ रेंज के आइजी और डीआइजी को हटा दिया गया है। यहां के आइजी ब्रजभूषण को हटाकर उनकी जगह भावेश कुमार सिंह को नया आइजी बनाया गया है।

वहीं, सहारनपुर के डीआइजी डीसी मिश्रा को हटाकर अशोक मुक्ता जैन को नया डीआइजी बनाया गया है। सूत्रों के हवाले से खबर यह भी आ रही है कि मेरठ रेंज के कमिश्नर मनजीत सिंह को भी हटा दिया गया है। हालांकि इसकी अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हिंसा के मद्देनजर एक पुलिस इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अधिकारियों के तबादले, मुजफ्फरनगर में दंगा, समुदायों में हिंसा, यूपी में सांप्रदायिक दंगा, पत्रकार की मौत, मुजफ्फरनगर में सेना, Communal Tension In Mujaffarnagar, Communal Riots In UP, Officials Transferred