मुजफ्फरनगर के मिरानपुर कस्बे में एक डॉक्टर ने कथित तौर पर दूसरे धर्म की 32 साल की विवाहिता के साथ बलात्कार किया।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना पिछले साल 23 अक्तूबर को घटी और पीड़ित द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार कल आरोपी डॉक्टर अब्दुल कलाम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना प्रभारी कमल यादव ने बताया कि दूसरे समुदाय की पीड़िता को एक अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज किया, वहीं मुख्य आरोपी कलाम को जेल भेज दिया गया।
शिकायत के आधार पर कलाम के परिजनों समेत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
यादव के अनुसार महिला का आरोप है कि कलाम ने अपने क्लीनिक में उसका धर्म भी बदलने का प्रयास किया था।
पुलिस ने बताया कि डॉक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 377 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं