विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2015

बजट सत्र में बढ़ जाएगा सांसदों का वेतन, सैलरी-भत्ता मिलाकर 2 लाख 80 हज़ार करने का प्रस्ताव

बजट सत्र में बढ़ जाएगा सांसदों का वेतन, सैलरी-भत्ता मिलाकर 2 लाख 80 हज़ार करने का प्रस्ताव
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
नई दिल्‍ली: सांसदों का वेतन दोगुना करने का प्रस्‍ताव संसद में आया है। संसदीय कार्य मंत्रालय के इस प्रस्‍ताव में सांसदों का वेतन 50 हजार से एक लाख करने का प्रस्ताव रखा गया है। साथ ही दफ़्तर, संसदीय क्षेत्र का भत्ता भी दोगुना करने का प्रस्ताव है। वेतन और भत्ता मिलाकर 2 लाख 80 हज़ार करने का प्रस्ताव है। हालांकि सांसद मूल वेतन बढ़ाए जाने के पक्ष में नहीं है। इस पर बजट सत्र में फ़ैसला हो सकता है।

इसी सत्र में इस प्रस्‍ताव को नहीं लाया जा सका, क्‍योंकि सांसदों को लगा कि एक तरफ वह संसद को ठप करें और दूसरी तरफ अपनी तनख्‍वाह को बढ़ाएंगे तो जनता को आपत्ति ज्‍यादा होगी। लिहाजा, यह तय किया गया है कि फरवरी में शुरू होने वाले बजट सत्र में यह प्रस्‍ताव लाया जाएगा और यह बात तय मानी जा रही है कि सांसदों का वेतन दोगुना कर दिया जाएगा।

हालांकि वित्त मंत्रालय के पास एक दूसरा प्रस्‍ताव भी है, जिसके मुताबिक यह प्रस्‍ताव भी किया गया है कि सांसदों की तनख्‍वाह को वेतन आयोग से जोड़ दिया जाए। यानि जब-जब वेतन आयोग अपने हिसाब से सरकारी कर्मचारियों के वेतन को बढ़ाए तब सांसदों की तनख्‍वाह भी अपने आप बढ़ जाए। यह भी कहा गया है कि केंद्र सरकार में सचिवों की तनख्‍वाह से सांसदों का वेतन एक हजार रुपये ज्‍यादा हो। मंत्री की तनख्‍वाह कैबिनेट सचिव से दस हजार रुपये ज्‍यादा हो और प्रधानमंत्री की डेढ़ गुना ज्‍यादा हो।

ये दो प्रस्‍ताव वित्त मंत्रालय के सामने हैं। माना जा रहा है कि इस पर जल्‍द ही फैसला हो जाएगा और मंत्रालय की तरफ से हरी झंडी दे दी जाएगी। लिहाजा, यह साफ है कि आगामी बजट सत्र में सांसदों की तनख्‍वाह जरूर बढ़ेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संसद, सांसद वेतन, बजट सत्र 2016, वित्त मंत्रालय, Parliament, MPs Salary, Budget Session 2016, Finance Ministry
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com