विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2012

मध्य प्रदेश : 11 दिन से नर्मदा नदी में गले तक डूबकर 51 लोग कर रहे हैं सत्याग्रह

भोपाल: मध्य प्रदेश की नर्मदा नदी में गले तक डूबकर लोग सत्याग्रह कर रहे हैं। 11 दिनों से आंदोलन कर रहे इन लोगों की मांग है कि इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के पास इनकी जो जमीन डूबने वाले इलाके में आती है उसके बदले इन्हें जमीन और मुआवजा मिले।

घोघल गांव में जल सत्याग्रह कर रहे 51 लोगों की नाक तक पानी आ गया है, लेकिन नर्मदा बचाओ आंदोलन के इन कार्यकर्ताओं ने अपने हक की लड़ाई नहीं छोड़ी है। पिछले 11 दिनों से लगातार पानी में खड़े इन लोगों की चमड़ी भी खराब होने लगी है, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है। आंदोलनकारी कहते हैं कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती वे यूं ही पानी में खड़े रहेंगे।

राज्य मानवाधिकार आयोग ने सरकार से कहा है कि वे बांध के पानी को इतना न बढ़ाए कि किसी की जान को खतरा हो और आगाह किया है कि अगर किसी की जान गई तो आयोग जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
PM मोदी और जिनपिंग की मुलाकात का दुनिया के लिए क्या है मतलब? कितना बदलेगा वर्ल्ड ऑर्डर
मध्य प्रदेश : 11 दिन से नर्मदा नदी में गले तक डूबकर 51 लोग कर रहे हैं सत्याग्रह
आरजी कर विरोध : जूनियर डॉक्टर सोमवार को सीएम ममता से मिलेंगे, भूख हड़ताल नहीं लेंगे वापस 
Next Article
आरजी कर विरोध : जूनियर डॉक्टर सोमवार को सीएम ममता से मिलेंगे, भूख हड़ताल नहीं लेंगे वापस 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com