विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2015

मध्य प्रदेश : व्यापमं घोटाले पर विधानसभा में जमकर हंगामा

मध्य प्रदेश : व्यापमं घोटाले पर विधानसभा में जमकर हंगामा
फाइल फोटो
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिनर मंगलवार को भी विपक्षी दल कांग्रेस ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले को लेकर हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई।

विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल से पहले ही विपक्षी दल कांग्रेस ने व्यापमं के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया, जिसका सत्ता पक्ष के विधायकों ने विरोध किया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सीता शरण शर्मा ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

विधानसभा की कार्यवाही जैसे ही दोबारा शुरू हुई भाजपा विधायकों ने कांग्रेस के रवैये को लेकर हंगामा शुरू किया। वहीं कांग्रेस विधायक व्यापमं को लेकर अपना विरोध दर्ज कराते रहे। हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने दोबारा कार्यवाही स्थगित कर दी। इस हंगामे के चलते प्रश्नकाल नहीं चल पाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश, व्यापमं घोटाला, विधानसभा, हंगामा, Madhya Pradesh, Vyapmn Scam, Assembly
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com