विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2013

मदरसों में गीता पढ़ाने के फैसले से पीछे हटी शिवराज सरकार

भोपाल: मध्य प्रदेश के मदरसों में गीता पढ़ाए जाने के फैसले से राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार पीछे हट गई है। सरकार ने पूर्व में जारी अधिसूचना को रद्द करने का फैसला लिया है।

पिछले दिनों राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने मदरसों में 'श्रीमद्भागवत गीता' के कुछ अंश पढ़ाए जाने की अधिसूचना जारी की थी। इसको लेकर विरोध के स्वर भी उठने लगे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को मदरसों में गीता का अंश पढ़ाए जाने की अधिसूचना को रद्द करने का ऐलान किया है।

चौहान ने कहा है कि गीता पढ़ने की बाध्यता नहीं थी, यह वैकल्पिक था, फिर भी सरकार ने इस अधिसूचना को रद्द करने का निर्णय लिया है। वहीं हिंदी विद्यालयों में गीता के अंश पढ़ाए जाने की प्रक्रिया पूर्ववत जारी रहेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश, गीता, मदरसों में गीता, Gita In Madrassas, Gita, MP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com