विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2013

मध्यप्रदेश में शादी से इनकार करने वाली किशोरी को जिंदा जलाया

मध्य प्रदेश/ अशोक नगर: अशोक नगर जिले में चंदेरी थाने के अंतर्गत आने वाले जुगियाना मोहल्ले में शादी से इनकार करने वाली किशोरी को पड़ोसी युवक ने आग के हवाले कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस घटना के समय लड़की घर पर अकेली थी। मौका पाकर पड़ोस में रहने वाला बीस वर्षीय आशु अहिरवार घर में घुस गया और लड़की पर शादी के लिए दबाव डालने लगा। लड़की द्वारा शादी से इंकार करने पर आशु ने उसके उपर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी और फिर फरार हो गया।

सूत्रों के अनुसार, लड़की की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी युवक फरार हो चुका था।

पड़ोसियों ने पीड़िता के माता-पिता को सूचना दी। माता-पिता के वहां पहुंचने पर पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने आशु के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्यप्रदेश, लड़की को जलाया, जिंदा जलाया, MP, Burnt Alive, Girl Refused To Marriage
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com