मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 30 नए मामले आने के बाद प्रदेश में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 456 को गई है. इनमें से अब तक 37 मरीजों की मौत हो चुकी है. मध्य प्रदेश के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 456 मामलों में से सबसे ज्यादा 235 मामले प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आए हैं.भोपाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 21 मामले आये हैं, शहर में फिलहाल 119 लोग संक्रमित हैं.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इंदौर में 65 वर्षीय एक आयुर्वेद चिकित्सक की कोविड19 से शुक्रवार को मौत होने के साथ ही प्रदेश में वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 37 हो गयी है.
उन्होंने बताया कि इनमें से इंदौर में 27, उज्जैन में पांच, खरगोन में दो और भोपाल, देवास एवं छिंदवाड़ा में व्यक्ति की मौत हुई है.सागर जिले में आज कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मरीज मिला है. फिलहाल प्रदेश के 52 जिलों में से 20 जिलों में वायरस से संक्रमण के मामले आए हैं.स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया, ‘‘बृहस्पतिवार रात तक मध्य प्रदेश में कुल 456 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. प्रदेश में सबसे अधिक संक्रमण के मामले इंदौर में आए हैं जहां 235 लोग संक्रमित हैं.
भोपाल में 119, उज्जैन में 16, मुरैना, खरगोन एवं बड़वानी में 14-14, जबलपुर में नौ, ग्वालियर एवं होशंगाबाद में छह-छह, खंडवा में पांच, विदिशा में चार, देवास में तीन, छिंदवाड़ा एवं शिवपुरी में दो-दो और बैतूल, श्योपुर, रायसेन, धार, सागर एवं शाजापुर जिले में एक-एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में एक व्यक्ति दूसरे राज्य का है.''उन्होंने बताया कि इनमें से 37 मरीज अब स्वस्थ हो गये हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, 370 मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है, जबकि आठ मरीजों की हालत गंभीर है.
VIDEO: परिवार को संक्रमण न हो इसलिए डॉक्टरों ने कार को बनाया आशियाना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं