Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर काले धन का इस्तेमाल करने की कोशिश हो रही है. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बताया कि अब तक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी-शराब, ड्रग्स औऱ अन्य सामान जब्त किया जा चुका है. यह इन राज्यों में 2017 के चुनाव से तीन गुना से ज्यादा है. उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है. जबकि यूपी में भी चार चरणों के लिए वोट डाले जा चुके हैं. मणिपुर में भी दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहा है.
हालांकि चौंकाने वाली बात है कि सबसे ज्यादा बरामदगी पंजाब से हुई है. उत्तर प्रदेश में अभी तक 91.30 करोड़ रुपये नकद, करीब 54 करोड़ रुपये मूल्य की 20 लाख लीटर शराब समेत कुल 307.92 करोड़ रुपये कैश-लिक्वर औऱ अन्य सामान जब्त हुआ है जबकि पंजाब में अब तक 33.79 करोड़ रुपये नकद, 36.79 करोड़ रुपये मूल्य की करीब 60 लाख लीटर शराब, 143 करोड़ रुपये की ड्रग्स समेत कुल 510.91 रुपये का कैश और अन्य चीजें जब्त की गई हैं.
इसी क्रम में मणिपुर में कुल 167.83 करोड़ रुपये का नकद, शराब औऱ मतदाताओं को लुभाने का अन्य सामान जब्त किया गया है. उत्तराखंड में कुल बरामदगी 18.81 करोड़ रुपये और गोवा में 12.73 करोड़ रुपये मूल्य की कुल जब्ती हुई है. गोवा में 6.66 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया है. राज्य से 3.57 करोड़ रुपये कीमत की 95446 लीटर शराब और 1.28 करोड़ रुपये की कीमत की ड्रग्स बरामद की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं