डीटीसी बस में गार्ड (फाइल फोटो)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        डीटीसी बसों में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली सरकार ने कहा कि वह और होमगार्ड तैनात करेगी, जिससे वे निगरानी रखेंगे और किसी अप्रिय घटना की स्थिति में निकटवर्ती स्थानीय पुलिस को सूचित करेंगे।
होमगार्ड्स को संबोधित करते हुए दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पहले उन्हें पुलिस के साथ तैनात किया जाता था, लेकिन इस बार उनके समक्ष बड़ी चुनौती है।
उन्होंने कहा कि पहली बार है जब महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए होमगार्ड्स को डीटीसी बसों में मार्शल की तरह तैनात किया जा रहा है और इस तरह उनके सामने एक बड़ी चुनौती है। राय ने कहा कि अगले दो महीने में सरकार करीब 2,000 होमगार्ड्स की तैनाती करेगी।
                                                                        
                                    
                                होमगार्ड्स को संबोधित करते हुए दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पहले उन्हें पुलिस के साथ तैनात किया जाता था, लेकिन इस बार उनके समक्ष बड़ी चुनौती है।
उन्होंने कहा कि पहली बार है जब महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए होमगार्ड्स को डीटीसी बसों में मार्शल की तरह तैनात किया जा रहा है और इस तरह उनके सामने एक बड़ी चुनौती है। राय ने कहा कि अगले दो महीने में सरकार करीब 2,000 होमगार्ड्स की तैनाती करेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        गोपाल राय, परिवहन मंत्री गोपाल राय, होमगार्ड्स, डीटीसी बस, महिला सुरक्षा, Women's Safety, DTC Bus, Home Guards, Gopal Rai, Transport Minister Gopal Rai