महिला सुरक्षा : दिल्ली की DTC बसों में तैनात होंगे और होमगार्ड्स

महिला सुरक्षा :  दिल्ली की DTC बसों में तैनात होंगे और होमगार्ड्स

डीटीसी बस में गार्ड (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

डीटीसी बसों में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली सरकार ने कहा कि वह और होमगार्ड तैनात करेगी, जिससे वे निगरानी रखेंगे और किसी अप्रिय घटना की स्थिति में निकटवर्ती स्थानीय पुलिस को सूचित करेंगे।

होमगार्ड्स को संबोधित करते हुए दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पहले उन्हें पुलिस के साथ तैनात किया जाता था, लेकिन इस बार उनके समक्ष बड़ी चुनौती है।  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि पहली बार है जब महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए होमगार्ड्स को डीटीसी बसों में मार्शल की तरह तैनात किया जा रहा है और इस तरह उनके सामने एक बड़ी चुनौती है। राय ने कहा कि अगले दो महीने में सरकार करीब 2,000 होमगार्ड्स की तैनाती करेगी।