विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2016

मॉनसून के दस्‍तक देने में अभी देरी, छह जून तक पहुंचेगा केरल : डब्ल्यूआरएमएस

मॉनसून के दस्‍तक देने में अभी देरी, छह जून तक पहुंचेगा केरल : डब्ल्यूआरएमएस
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
कोलकाता: मॉनसून आने में अभी थोड़ा विलंब है। छह जून तक इसके केरल के तट पर पहुंचने की संभावना है। मॉनसून आने में देरी भले ही हो रही हो लेकिन अच्‍छी बात यह है कि इस साल जुलाई से सितंबर तक देश के अधिकांश भागों में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है। यह जानकारी मौसम की भविष्यवाणी करने वाली एक निजी संस्था मौसम जोखिम प्रबंधन सेवाएं (डब्ल्यूआरएमएस) ने दी है।

डब्ल्यूआरएमएस के मौसम विज्ञान के एक वरिष्ठ सलाहकार कांति प्रसाद ने कहा, "केरल में मॉनसून पहुंचने में थोड़ी देर हो सकती है। यह छह-सात जून तक पहुंचेगा।" प्रसाद ने कहा, "हालांकि देर से आने पर इसके आगे बढ़ने की प्रक्रिया अच्छी होगी।" विश्लेषण के अनुसार, जून महीने में पूर्वोत्तर को छोड़ कर देश भर में मॉनसून कमजोर रहेगा।

प्रसाद ने कहा कि पूर्वात्तर राज्यों में वर्षा 10 जून के आसपास शुरू होगी और पश्चिम की ओर पश्चिम बंगाल, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और हिमालय के इलाकों में 16 से 20 जून के बीच मॉनसून पहुंचेगा।

उन्होंने कहा कि उनके विश्लेषण के अनुसार, इस साल देश भर में सकारात्मक रूप से सामान्य वर्षा के साथ मॉनसून का समापन होगा। लेकिन दक्षिणी प्रायद्वीप के कुछ भागों जैसे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में जुलाई और सितंबर महीने के दौरान कम वर्षा होगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मानसून में देरी, केरल तट, मौसम जोखिम प्रबंधन सेवाएं, डब्ल्यूआरएमएस, Delay In Monsoon, Kerala, Weather Risk Management Services, Wrms, मॉनसून
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com