विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2015

गर्मी से मिलेगी राहत, दो से तीन दिनों में मॉनसून के दिल्ली पहुंचने के आसार

गर्मी से मिलेगी राहत, दो से तीन दिनों में मॉनसून के दिल्ली पहुंचने के आसार
फाइल फोटो
नई दिल्ली: गर्मी से बेहाल उत्तर भारत के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। मॉनसून तेजी से उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है और अगले दो से तीन दिन में इसके दिल्ली पहुंचने के आसार हैं।

मौसम विभाग की मानें तो देश में अभी तक 21 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। अनुमान लगाया गया था कि देश में इस बार मॉनसून सामान्य से कमज़ोर रहेगा, लेकिन अब इसके जोर पकड़ने की संभावना हैं।

दक्षिण-पश्चिम मानसून अब तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है और अगले दो-तीन दिनों में दिल्ली, एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में पहुंचने की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान मानसून बिहार, झारखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पहुंच जाएगा। मौसम विभाग का कहना है कि अनुमानों के उलट भारत में इस दौरान सामान्य से 21 फीसदी अधिक बारिश हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गर्मी, मॉनसून, दिल्ली में मॉनसून, Monsoon, Monsoon In Delhi, Heat Wave