विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2019

एनसीपी प्रमुख शरद पवार और अजीत पवार सहित 70 पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र कार्पोरेशन बैंक से जुड़े 25 हजार करोड़ के घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया

एनसीपी प्रमुख शरद पवार सहित 70 के खिलाफ घोटाले का मामला दर्ज किया गया है.

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
महाराष्ट्र में सन 2007 से 2011 के बीच किया गया घोटाला
आरोपियों की मिलीभगत से बैंक को करोड़ों की हानि हुई
आरोपियों में 34 जिलों के विभिन्न बैंक अधिकारी भी शामिल
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र कार्पोरेशन बैंक से जुड़े घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. ईडी ने एफआईआर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार, उनके भतीजे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत पवार और महाराष्ट्र स्टेट कार्पोरेशन बैंक से जुड़े 70 लोगों को आरोपी बनाया है. यह 25 हजार करोड़ रुपये का घोटाला है. शुरुआत में मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक एफआईआर दर्ज की थी.

इस घोटाले में 2007 से 2011 के बीच आरोपियों की मिलीभगत से बैंक को करोड़ों रुपये का नुकसान होने का आरोप है. आरोपियों में 34 जिलों के विभिन्न बैंक अधिकारी शामिल हैं. यह नुकसान चीनी मिलों तथा कताई मिलों को ऋण देने और उनकी वसूली में अनियमितता के कारण हुआ.

प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक मुंबई हाईकोर्ट ने इस मामले में पहले एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया था. इसके बाद पहले मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इसके बाद ईडी ने यह केस दर्ज किया है. ईडी के मुताबिक इस स्कैम में कार्पोरेटिव बैंकों के कई मैनेजर भी शामिल थे.

NCP अध्यक्ष शरद पवार ने गृह मंत्री अमित शाह पर कसा तंज, कहा - जेल जाने वालों को मुझसे सवाल नहीं करना चाहिए

VIDEO : महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले की जांच शुरू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: