टाटा समूह द्वारा एयर इंडिया को खरीदने को उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एनडीटीवी से बात करते हुए इसे 'भारत के लिए अहम दिन' करार दिया है. टाटा संस ने जिस विमानन कंपनी एयर इंडिया की स्थापना 90 साल पहले की थी, उसके लिए 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाकर 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली.
सिंधिया ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, 'यह भारत के 130 करोड़ लोगों के लिए एक अहम दिन है. यह नागरिक उड्डयन के लिए भी एक अहम दिन है. यह विनिवेश प्रक्रिया अत्यंत गहन, अत्यंत कठोर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, दीपम और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के नेतृत्व में एक ऐतिहासिक परिणाम के रूप में सामने आया है.'
इसके साथ ही सिंधिया ने कहा कि टाटा समूह को एयर इंडिया की बिक्री एयरलाइन के लिए एक नयी सुबह का प्रतीक है और उन्हें उम्मीद है कि विमान वाहक सफल संचालन के जरिए लोगों को करीब लाना जारी रखेगा.
सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘एयर इंडिया की टाटा समूह में वापसी एयरलाइंस के लिए एक नयी सुबह का प्रतीक है! नए प्रबंधन को मेरी शुभकामनाएं, और विमानन कंपनी के उड़ान भरने के लिए एक नया रनवे बनाने के कठिन कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए दीपम सचिव और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को बधाई.'
Air India's return to @TataCompanies marks a new dawn for the airline! My best wishes to the new management, and congratulations to @SecyDIPAM & @MoCA_GoI for successfully concluding the difficult task of paving a new runway for the airline to take off!
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 8, 2021
1/2
साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘मुझे उम्मीद है कि विमानन कंपनी अपने सफल संचालन के जरिए लोगों को करीब लाने के अपने मिशन को जारी रखेगी.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं